Zamana Yeh Samjha

CHITALKAR RAMCHANDRA, RAJINDER KRISHAN

मेरी तक़दीर मुझे आज कहाँ लायी है
शीशा शीशा जहां मेरा ही तमाशाई है

मुझे इलज़ाम न देना मेरी बेहोशी का आह आ आ
मुझे इलज़ाम न देना मेरी बेहोशी का
मेरी मजबूर मुहब्बत की ये रुसवाई है

मुहब्बत में ऐसे क़दम डगमगाये
ज़माना ये समझा के हम पीके आये पीके आये
मुहब्बत में ऐसे क़दम डगमगाये
ज़माना ये समझा के हम पीके आये पीके आये

जिसे काम हो रात दिन आँसू ओ से
जिसे काम हो रात दिन आँसू ओ से
उसे हुक्म ये है हसे और हंसाये
उसे हुक्म ये है हसे और हंसाये
ज़माना ये समझा के हम पीके आये पीके आये

किसी की मुहब्बत में मजबूर हो कर
किसी की मुहब्बत में मजबूर हो कर
हम उन तक तो पहुंचे वो हम तक न आये
हम उन तक तो पहुंचे वो हम तक न आये
ज़माना ये समझा के हम पीके आये पीके आये

वो जिनके लिए ज़िंदगानी लूटा दी ई ई ई ई ई
वो जिनके लिए ज़िंदगानी लूटा दी
ये बैठे हुए हैं मेरा दिल चुराए
ये बैठे हुए हैं मेरा दिल चुराए
ज़माना ये समझा के हम पीके आये पीके आये
छुपोगे कहाँ तक नज़र तो मिलाओँ
छुपोगे कहाँ तक नज़र तो मिलाओँ
नज़र तो मिलाओँ
नज़र तो मिलाओँ
तुम्हारी बला से मेरी जान जाए
तुम्हारी बला से मेरी जान जाए
ज़माना ये समझा के हम पीके आये पीके आये
मोहब्बत में ऐसे क़दम डगमगाये
ज़माना ये समझा के हम पीके आये पीके आये अनारकली

Wissenswertes über das Lied Zamana Yeh Samjha von Lata Mangeshkar

Wer hat das Lied “Zamana Yeh Samjha” von Lata Mangeshkar komponiert?
Das Lied “Zamana Yeh Samjha” von Lata Mangeshkar wurde von CHITALKAR RAMCHANDRA, RAJINDER KRISHAN komponiert.

Beliebteste Lieder von Lata Mangeshkar

Andere Künstler von Film score