Zara Thaher Tujhe Samjhaoon
ज़रा ठहर ज़रा ठहर
तुझे समझोउ ज़िंदगी क्या है
जो आज तक ना मिली तुझको
वो खुशी क्या है
दिल तोड़ना किसी का
यह ज़िंदगी नही है
दिल तोड़ना किसी का
यह ज़िंदगी नही है
घाम दूसरे का लेले क्या
यह खुशी नही है
चल इस तरह के जैसे
चलती है यह हवाए
चल इस तरह के जैसे
चलती है यह हवाए
फुलो को यह खिलाए
बागो को यह हासाए
अपने लिए जिए जो
वो आदमी नही है
दिल तोड़ना किसी का
यह ज़िंदगी नही है
जिस पर उदासिया हो
उस होत को हसी दे
जिस पर उदासिया हो
उस होत को हसी दे
देकर करार अपना
बदले में बेकली दे
तेरा दिल है एक ख़ज़ाना
तुझे कुछ कमी नही है
दिल तोड़ना किसी का
यह ज़िंदगी नही है
वो चाँद हो या शोला
दोनो में नूर देखा
वो चाँद हो या शोला
दोनो में नूर देखा
लेकिन जिसे भी देखा
शोले से दूर देखा
जो फुक दे किसी को
वो रोशनी नही है
दिल तोड़ना किसी का
यह ज़िंदगी नही है
घाम दूसरे का लेले क्या
यह खुशी नही है