Aadmi Musafir Hai
आदमी मुसाफ़िर है आता है जाता है
आते जाते रस्ते में यादें छोड़ जाता है
आदमी मुसाफ़िर है आता है जाता है
आते जाते रस्ते में यादें छोड़ जाता है
आदमी मुसाफ़िर है आदमी मुसाफ़िर है
झोंका हवा का पानी का रेला
झोंका हवा का पानी का रेला
मेले में रह जाए जो अकेला
मेले में रह जाए जो अकेला
फिर वो अकेला ही रह जाता है
आदमी मुसाफ़िर है आता है जाता है
आते जाते रस्ते में यादें छोड़ जाता है
कब छोड़ता है ये रोग जी को
कब छोड़ता है ये रोग जी को
दिल भूल जाता है जब किसीको
दिल भूल जाता है जब किसीको
वो भूलकर भी याद आता है
आदमी मुसाफ़िर है आदमी मुसाफ़िर है
आता है जाता है आता है जाता है
आते जाते रस्ते में यादें छोड़ जाता है
आदमी मुसाफ़िर है आदमी मुसाफ़िर है
क्या साथ लाए क्या तोड़ आए
क्या साथ लाए क्या तोड़ आए
रस्तें में हम क्या क्या छोड़ आए
रस्तें में हम क्या क्या छोड़ आए
मंज़िल पे जा के याद आता है
आदमी मुसाफ़िर है आता है जाता है
आते जाते रस्ते में यादें छोड़ जाता है
जब डोलती है जीवन की नय्या
जब डोलती है जीवन की नय्या
कोई तो बन जाता है खेवैया
कोई तो बन जाता है खेवैया
कोई किनारे पे ही डूब जाता है
आदमी मुसाफ़िर है आता है जाता है
आते जाते रस्ते में यादें छोड़ जाता है
आदमी मुसाफ़िर है आता है जाता है
आते जाते रस्ते में यादें छोड़ जाता है
यादें छोड़ जाता है
यादें छोड़ जाता है