Bheegi Bheegi Rut Hai

BAPPI LAHIRI, NANDI KHANNA

भीगी भीगी रुत है उमंगो पे निखार है
धुंधली सी रौशनी है आँखों में खुमार है
भीगी भीगी रुत है उमंगो पे निखार है
धुंधली सी रौशनी है आँखों में खुमार है
रुकी रुकी साँसे है जवानी बेक़रार है
और यहाँ कोई नहीं तेरा मेरा प्यार है
भीगी भीगी रुत है उमंगो पे निखार है
धुंधली सी रौशनी है आँखों में खुमार है

मेरे ख्यालों की गर्मी में
तेरी जवानी पिघल रही है
पानी में दोनों मचल रहे है
आग बदन से निकल रही है
पहले जो दिल की बिगड़ी थी हालत
अब वो संभल रही है
और यहाँ कोई नहीं तेरा मेरा प्यार है
भीगी भीगी रुत है उमंगो पे निखार है
धुंधली सी रौशनी है आँखों में खुमार है
बढ़ने लगी है रूप की ठंडक
बदल रहा है प्यार का मौसम
मेरी नजर भी दोल रही है
काँप रही है तू भी है हमदम
तुझको जरुरत शोलो की है
मुझमे शामा जा ए मेरी शबनम
और यहाँ कोई नहीं तेरा मेरा प्यार है
भीगी भीगी रुत है उमंगो पे निखार है
धुंधली सी रौशनी है आँखों में खुमार है

देख रहा हू तू दुल्हन है
और फूलों की सेज सजी है
सांसो में एक तूफ़ान लिए तू
शर्मो हया में डूबी हुई है
जितना मै तुझसे लिपट रहा हु
उतनी तू खुद में सिमट रही है
और यहाँ कोई नहीं तेरा मेरा प्यार है
भीगी भीगी रुत है उमंगो पे निखार है
धुंधली सी रौशनी है आँखों में खुमार है
रुकी रुकी साँसे है जवानी बेक़रार है
और यहाँ कोई नहीं तेरा मेरा प्यार है
भीगी भीगी रुत है उमंगो पे निखार है
धुंधली सी रौशनी है आँखों में खुमार है

Wissenswertes über das Lied Bheegi Bheegi Rut Hai von Mohammed Rafi

Wer hat das Lied “Bheegi Bheegi Rut Hai” von Mohammed Rafi komponiert?
Das Lied “Bheegi Bheegi Rut Hai” von Mohammed Rafi wurde von BAPPI LAHIRI, NANDI KHANNA komponiert.

Beliebteste Lieder von Mohammed Rafi

Andere Künstler von Religious