Bol Mere Sathiya
साथिया रे
साथिया रे ऐ ऐ ऐ ऐ ऐ ऐ
बोल मेरे साथिया
बोल मेरे साथिया
कितना मुझसे प्यार है
बोल मेरे साथिया
कितना कितना मुझसे प्यार है
जितनी सागर की गहराई
जितनी अम्बर की ऊँचाई
इतना तुमसे प्यार है
बोल मेरे साथिया (बोल मेरे साथिया)
कितना मुझसे प्यार है (कितना मुझसे प्यार है)
ये बरखा जब छेड़े
इन बूंदों के साज़ को
ये बरखा जब छेड़े
इन बूंदों के साज़ को
मेरा दिल तब तरसे
तेरी ही आवाज़ को
जब-जब कोयल गीत सुनाए
भँवरा गुन-गुन गाए, हम्म
तब तुम समझो, तब तुम जानो
मेरी ही पुकार है
बोल मेरे साथिया
इतना मुझसे प्यार है
बोल मेरे साथिया
इतना मुझसे प्यार है
हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म
रंग डाला ये जीवन
हमने तेरे प्यार मैं
रंग डाला ये जीवन
हमने तेरे प्यार मैं
ये तन-मन तेरा है
तू है दिल के तार में
सदियाँ बीती तुम पर मरते
नाम तुम्हारा जपते
मौसम बदले, हम ना बदले (मौसम बदले, हम ना बदले)
ये अपना इक़रार है (ये अपना इक़रार है)
बोल मेरे साथिया (बोल मेरे साथिया)
कितना कितना मुझसे प्यार है (कितना कितना मुझसे प्यार है)
जितनी सागर की गहराई (जितनी सागर की गहराई)
जितनी अम्बर की ऊँचाई (जितनी अम्बर की ऊँचाई)
इतना तुमसे प्यार है (इतना तुमसे प्यार है_
बोल मेरे साथिया (बोल मेरे साथिया)
कितना मुझसे प्यार है (कितना मुझसे प्यार है)