Chal Ud Jare Panchhi [Geetmala Hit]
चल उड़ जा रे पंछी
चल उड़ जा रे पंछी
चल उड़ जा रे पंछी
की अब ये देश हुआ बेगाना
चल उड़ जा रे पंछी
भूल जा अब वो मस्त
हवा वो उडाना डाली डाली
भूल जा अब वो मस्त
हवा वो उडाना डाली डाली
जब आँख की कान्ता
बन गई चाल तेरी मतवाली
कौन भला उस बाग़
कौन भला उस बाग़
को पूछे हो ना जिसका मालि
तेरी क़िस्मत में लिखा
है जीते जी मर जाना
चल उड़ जा रे पंछी
ख़तम हुए दिन उस डाली
चल उड़ जा रे पंछी
रोते है वो पंख पखेरू
साथ तेरे जो खेले
रोते है वो पंख पखेरू
साथ तेरे जो खेले
जिन के साथ लगाए
तूने अरमानो के मेले
भीगी आँखों से ही
उनकी आज दुआए ले ले
किसको पता अब इस
नगरी में कब हो तेरा आना
चल उड़ जा रे पछि
की अब ये देश हुआ बेगाना
की अब ये देश हुआ बेगाना
चल उड़ जा रे पछि