Hum Laye Hain Toofan Se

pradeep, KUMAR HEMANT

पासे सभी उलट गए
दुश्मन की चाल के
अक्षर सभी पलट गए
भारत के भाल के
मज़िल पे आया मुल्क
हर बला को टाल के
सदियों के बाद फिर
उड़े बादल गुलाल के
हम लाए हैं तूफ़ान से कश्ती निकाल के
इस देश को रखना मेरे बच्चो संभाल के
हम लाए हैं तूफ़ान से कश्ती निकाल के
इस देश को रखना मेरे बच्चो संभाल के
तुम ही भविष्य हो मेरे भारत विशाल के
इस देश को रखना मेरे बच्चो संभाल के
हम लाए हैं तूफ़ान से कश्ती निकाल के
इस देश को रखना मेरे बच्चो संभाल के

देखो कही बरबाद न होए ये बगीचा
देखो कही बरबाद न होए ये बगीचा
इसको ह्रदय के खून से बापू ने है सींचा
रक्खा है ये चिराग शहीदों ने बाल के
इस देश को रखना मेरे बच्चो संभाल के
हम लाए हैं तूफ़ान से कश्ती निकाल के
इस देश को रखना मेरे बच्चो संभाल के

दुनिया के दांव पेच से रखना ना वास्ता
दुनिया के दांव पेच से रखना ना वास्ता
मज़िल तुम्हारी दूर है लम्बा है रास्ता
भटका ना दे कोई तुम्हे धोखे में डाल के
इस देश को रखना मेरे बच्चो संभाल के
हम लाए हैं तूफ़ान से कश्ती निकाल के
इस देश को रखना मेरे बच्चो संभाल के

ऐटम बमों के जोर पे ऐंठी है ये दुनिया
बारूद के इक ढेर पे बैठी है ये दुनिया
ऐटम बमों के जोर पे ऐंठी है ये दुनिया
बारूद के इक ढेर पे बैठी है ये दुनिया
तुम हर कदम उठाना ज़रा देख भाल के
इस देश को रखना मेरे बच्चो संभाल के
हम लाए हैं तूफ़ान से कश्ती निकाल के
इस देश को रखना मेरे बच्चो संभाल के

आराम की तुम भूल भुलैया में न भूलो
सपनो के हिडोलों पे मगन होके न झुलो
आराम की तुम भूल भुलैया में न भूलो
सपनो के हिडोलों पे मगन होके न झुलो
अब वक़्त आ गया है मेरे हँसते हुए फूलो
उठो छलांग मार के आकाश को छू लो
आकाश को छू लो तुम गाड़ दो गगन
पे तिरगा उछाल के इस देश को रखना
मेरे बच्चो संभाल के हम लाए हैं तूफ़ान
से कश्ती निकाल के इस देश को रखना
मेरे बच्चो संभाल के

Wissenswertes über das Lied Hum Laye Hain Toofan Se von Mohammed Rafi

Wer hat das Lied “Hum Laye Hain Toofan Se” von Mohammed Rafi komponiert?
Das Lied “Hum Laye Hain Toofan Se” von Mohammed Rafi wurde von pradeep, KUMAR HEMANT komponiert.

Beliebteste Lieder von Mohammed Rafi

Andere Künstler von Religious