Hum To Chale Apne Gaaon

Bharat Vyas

हम तो चले अपने गांव हम तो चले अपने गांव
सबको मेरा राम राम बोलो भाई राम नाम

राधे श्याम राम राधे श्याम

दूर हुआ मन का अँधेरा आज जीवन में जागा सवेरा
दूर हुआ मन का अँधेरा आज जीवन में जागा सवेरा
टूट रहा प्राणो का घेरा हमने ढूंढ़ लिया अपना बसेरा
और सभी झूठे नाम सचा एक राम नाम
बोलो भाई राम नाम

राधे श्याम राम राधे श्याम

हम तो चले अपने गांव सबको मेरा राम राम
बोलो भाई राम नाम

राधे श्याम राम राधे श्याम

साथ हम जो तुम्हारे रहे थे बोल कड़वे और मीठे सहे थे
साथ हम जो तुम्हारे रहे थे बोल कड़वे और मीठे सहे थे
ये एहसान हम पर तुम्हारा
जो हँस हँस के तुमने सहे थे
दो दिनों की धूम धाम जिंदगी की हुई शाम
बोलो भाई राम नाम

राधे श्याम राम राधे श्याम

देर कैसे सहे पल भर की हमें लागी लगन उस घर की
देर कैसे सहे पल भर की हमें लागी लगन उस घर की
देखो बंसी पुकारे नटवर की

देखो बंसी पुकारे नटवर की
छवि छाई है बृज के डगर की बोलो श्याम आठों याम
रातो श्याम श्याम श्याम बोलो भाई राम नाम

राधे श्याम राम राधे श्याम

हम तो चले अपने गांव सबको मेरा राम राम
बोलो भाई राम नाम

राधे श्याम राम राधे श्याम

Wissenswertes über das Lied Hum To Chale Apne Gaaon von Mohammed Rafi

Wer hat das Lied “Hum To Chale Apne Gaaon” von Mohammed Rafi komponiert?
Das Lied “Hum To Chale Apne Gaaon” von Mohammed Rafi wurde von Bharat Vyas komponiert.

Beliebteste Lieder von Mohammed Rafi

Andere Künstler von Religious