Ishq Mein Hum To

ANJAAN, ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH

इश्क़ मे हम तो, इश्क़ मे हम तो
जान से गुज़र जाएँगे
इश्क़ मे हम तो
जान से गुज़र जाएँगे
मौत आनी है, मौत आनी है
आएँगी मार जाएँगे, मार जाएँगे

कहना आसान है ओ कहना आसान है
लेकिन ना कर पाएँगे, हा जी कर पाएगे
मौत आए नज़र तो मुकर जाएँगे
मुकर जाएँगे

सिर्फ़ कहते नही हम ये कर जाएँगे
सिर्फ़ कहते नही हम ये कर जाएँगे
वक़्त आया तो मार के भी दिखलाएँगे
वक़्त आया तो मार के भी दिखलाएँगे
दिखलाएँगे, दिखलाएँगे
इश्क़ मे हम तो, इश्क़ मे हम तो
जान से गुज़र जाएँगे
हा गुज़र जाएँगे
मौत आनी आएँगी
मर जाएँगे, मर जाएँगे

प्यार की राह से मोड्ड लो ये कदम
प्यार की राह से मोड्ड लो ये कदम
जान कर जान देने से क्या फ़ायदा
प्यार की राह मे लूट के देखे कोई
प्यार की राह मे लूट के देखे कोई
जान कर जान देने मे क्या है मज़ा
जान कर जान देने मे क्या है मज़ा
क्या है मज़ा

किसी पे मार के देखो
आँहे भर के देखो
मोहब्बत क्या होती है
मोहबबात कर के देखो
वफ़ा पे मरने वाले
नही हम डरने वाले
क़यामत कर जाते है
मोहब्बत केरने वाले
आ वफ़ा पे मरने वाले
मरते आए मरते जाएँगे
ख्वाब सारे ये हा ख्वाब सारे ये
एक दिन बिखर जाएँगे
मौत आए तो नज़र मुकर जाएँगे
मुकर जाएँगे
मौत आनी है, मौत आनी है
आएँगी मार जाएँगे, मार जाएँगे

तेरी नज़ारो का ये जाम जिसने पिया
तेरी नज़ारो का ये जाम जिसने पिया
उमर भर होश मे फिर ना वो आएगा
एक नशा एक जानूं एक धोखा है ये
एक नशा एक जानूं एक धोखा है ये
ये नशा चार दिन मे उतर जाएगा
ये नशा चार दिन मे उतर जाएगा
उतार जाएगा
बड़ा रंगीन नशा है
जो दिल को तुमने दिया है
ये आग लगा के दिल मे बड़ा एहसान किया है
मोहब्बत की बर्बादी, तो है दिल आबादी
ह्यूम लूटने का दर क्या
हुँने तो जान लूटा दी
तड़प कर मरना होगा
जीते जी तो मिल ना पाएँगे
मर गये हम तो, मर गये हम तो
मर के तर जाएँगे
मौत आए तो नज़र मुकर जाएँगे
मुकर जाएँगे
मौत आनी है, मौत आनी है
आएँगी मार जाएँगे, मार जाएँगे

एक खिलोना हू मई वक़्त के हाथ का
एक खिलोना हू मई वक़्त के हाथ का
जिंदगी का मेरी हो चुका फ़ैसला
इस मोहब्बत मे है वो असर जानेमन
इस मोहब्बत मे है वो असर जानेमन
जो बदल दे जमाने का हेर फ़ैसला
जो बदल दे जमाने का हेर फ़ैसला
हेर फासला
जहा को तू क्या जाने
अरे हम है दीवाने
तो फिर बेमौत मरोगे
करे क्या दिल ना माने
है माना मुस्किल है
है क्यू मायूष निगाहे
जमाना रोकेगा, अगर हम मिलना चाहे
जवानी दीवानी को दुनिया वेल
क्या समझाएगे
दिल को समझा रे
दिल को समझा रे, अब हम कीदार जाएँगे
साथ जीना है अब साथ मार जाएँगे
साथ मार जाएँगे
इश्क़ मे हम तो, इश्क़ मे हम तो
जान से गुजर जाएँगे
मौत आनी है, मौत आनी है
आएँगी मार जाएँगे, मार जाएँगे
इश्क़ मे हम तो
जान से गुज़र जाएँगे
मौत आनी है आएँगी मर जाएँगे

Wissenswertes über das Lied Ishq Mein Hum To von Mohammed Rafi

Wer hat das Lied “Ishq Mein Hum To” von Mohammed Rafi komponiert?
Das Lied “Ishq Mein Hum To” von Mohammed Rafi wurde von ANJAAN, ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH komponiert.

Beliebteste Lieder von Mohammed Rafi

Andere Künstler von Religious