Kaha Teree Manjil, Kaha Hai Thikaana
नौजवानो नौजवानो
नौजवानो भारत की
तक़दीर बना दो
नौजवानो भारत की
तक़दीर बना दो
फूलों के इस गुलशन से
काँटों तो हटा दो
फूलों के इस गुलशन से
काँटों तो हटा दो
नौजवानो
नौजवानो
नौजवानो
तोड़ के सारे जाल बिदेशी
कर लो देश तो अपना
कर लो देश तो अपना
रह जाए न देखो अधूरा
कोई सुंदर सपना
कोई सुंदर सपना
घर में आग लगाए जो दीपक
उस को बुझा दो
घर में आग लगाए जो दीपक
उस को बुझा दो
फूलों के इस गुलशन से
काँटों तो हटा दो
फूलों के इस गुलशन से
काँटों तो हटा दो
नौजवानो
नौजवानो
नौजवानो
हम भारत के वासी
क्यूँ होण दुनिया से शर्मिंदा
दुनिया से शर्मिंदा
देश के कारण मौत भी आये
फिर भी रहेंगे ज़िंदा
फिर भी रहेंगे ज़िंदा
जय जय हिन्द के नारों से
धरती तो हिला दो
जय जय हिन्द के नारों से
धरती तो हिला दो
फूलों के इस गुलशन से
काँटों तो हटा दो
फूलों के इस गुलशन से
काँटों तो हटा दो
नौजवानो
नौजवानो
नौजवानो
अपने साथ है कैसे कैसे
बलवानों की शक्ति
बलवानों की शक्ति
अपने साथ है कैसे कैसे
बलवानों की शक्ति
बलवानों की शक्ति
श्री जवाहरलाल की हिम्मत
श्री जवाहरलाल की हिम्मत
बापू जी की भक्ति
बापू जी की भक्ति
देश का झंडा जग में
ऊँचा कर के दिखा दो
देश का झंडा जग में
ऊँचा कर के दिखा दो
फूलों के इस गुलशन से
काँटों तो हटा दो
फूलों के इस गुलशन से
काँटों तो हटा दो
नौजवानो
नौजवानो
नौजवानो
नौजवानो भारत की
तक़दीर बना दो
नौजवानो भारत की
तक़दीर बना दो
फूलों के इस गुलशन से
काँटों तो हटा दो