Kal Chaman Tha

RAJINDER KRISHAN, RAVI SHANKAR

मुझे जब जब बहारों का जमाना याद आएगा
कहीं अपना भी था एक आशियाना याद आएगा
कल चमन था आज एक सेहरा हुआ
देखते ही देखते ये क्या हुआ
कल चमन था आज एक सेहरा हुआ
देखते ही देखते ये क्या हुआ
कल चमन था

मुझको बर्बादी का कोई गम नहीं
मुझको बर्बादी का कोई गम नहीं
ग़म है बर्बादी का क्यों चर्चा हुआ
कल चमन था आज एक सेहरा हुआ
देखते ही देखते ये क्या हुआ
कल चमन था

एक छोटा सा था मेरा आशियाँ
एक छोटा सा था मेरा आशियाँ
आज तिनके से अलग तिनका हुआ
कल चमन था आज एक सेहरा हुआ
देखते ही देखते ये क्या हुआ
कल चमन था

सोचता हूँ अपने घर को देख कर
सोचता हूँ अपने घर को देख कर
हो न हो ये है मेरा देखा हुआ
कल चमन था आज एक सेहरा हुआ
देखते ही देखते ये क्या हुआ
कल चमन था

देखने वालों ने देखा है धुँआ
देखने वालों ने देखा है धुँआ
किसने देखा दिल मेरा जलता हुआ
कल चमन था आज एक सेहरा हुआ
देखते ही देखते ये क्या हुआ
कल चमन था

Wissenswertes über das Lied Kal Chaman Tha von Mohammed Rafi

Wer hat das Lied “Kal Chaman Tha” von Mohammed Rafi komponiert?
Das Lied “Kal Chaman Tha” von Mohammed Rafi wurde von RAJINDER KRISHAN, RAVI SHANKAR komponiert.

Beliebteste Lieder von Mohammed Rafi

Andere Künstler von Religious