Khushiyan Manao

Prakash Saathi

खुशिया मनाओ खुशिया मनाओ खुशिया मनाओ जी
खुशिया मनाओ खुशिया मनाओ खुशिया मनाओ जी

खुशिया मनाओ दूर वतन से गैर का साया हो गया

खुशिया मनाओ दूर वतन से गैर का साया हो गया

गयी गमो की रात खुशी का आज सवेरा हो गया

गयी गमो की रात खुशी का आज सवेरा हो गया
खुशिया मनाओ खुशिया मनाओ खुशिया मनाओ जी (ओ ओ)
खुशिया मनाओ खुशिया मनाओ खुशिया मनाओ जी (ओ ओ)

आज गुलामी की जंजीरे तन के टूट गयी है
आज गुलामी की जंजीरे तन के टूट गयी है
आज नये सूरज की किरणें धरती चूम रही है
आज नये सूरज की किरणें धरती चूम रही है
कल तक जो था सपना अधूरा आज वो पूरा हो गया

कल तक जो था सपना अधूरा आज वो पूरा हो गया
गयी गमो की रात खुशी का आज सवेरा हो गया (आहा हा हा हा)
गयी गमो की रात खुशी का आज सवेरा हो गया

खून शहीदो का फुलो की रंगत मे मुस्काया
आज तिरंगा झूम झूम के मस्ती मे लहराया
आज हिमालय की चोटी से
आज हिमालय की चोटी से यही सदा है आई
हिंदू मुस्लिम शिख ईसाई आपस मे है भाई भाई
आज़ादी की रक्षा करना फर्ज़ हमारा हो गया

आज़ादी की रक्षा करना फर्ज़ हमारा हो गया
गयी गमो की रात खुशी का आज सवेरा हो गया (बल्ले बल्ले बल्ले बल्ले)
गयी गमो की रात खुशी का आज सवेरा हो गया

बापू जी ने आज जगा दी आज़ादी की ज्योति
बापू जी ने आज जगा दी आज़ादी की ज्योति
चमके आज खुशी से नेती और जवाहर मोती
चमके आज खुशी से नेती और जवाहर मोती
सब कहते थे जिसको सपना आज वो पूरा हो गया

सब कहते थे जिसको सपना आज वो पूरा हो गया
गयी गमो की रात खुशी का सवेरा हो गया (हा हा हा हा हा हा)
गयी गमो की रात खुशी का आज सवेरा हो गया
खुशिया मनाओ खुशिया मनाओ खुशिया मनाओ जी (ओ ओ)
खुशिया मनाओ खुशिया मनाओ खुशिया मनाओ जी (ओ ओ)

Wissenswertes über das Lied Khushiyan Manao von Mohammed Rafi

Wer hat das Lied “Khushiyan Manao” von Mohammed Rafi komponiert?
Das Lied “Khushiyan Manao” von Mohammed Rafi wurde von Prakash Saathi komponiert.

Beliebteste Lieder von Mohammed Rafi

Andere Künstler von Religious