Le Chal Yeh Dil

Hansraj Behl, Prem Dhawan

ले चला जिधर ये दिल निकल पड़े
हम चलें जिधर ज़माना चल पड़े
जो साथ वक़्त के चला वो मर्द है
जो रह गया वो रास्ते की गार्ड है
ले चला जिधर ये दिल निकल पड़े
हम चलें जिधर ज़माना चल पड़े
जो साथ वक़्त के चला वो मर्द है
जो रह गया वो रास्ते की गार्ड है

सुबो शाम काम ही काम है
यही तो है नसीब जिसका नाम है
सुबो शाम काम ही काम है
यही तो है नसीब जिसका नाम है
तदबीर किए जाओ तक़दीर बदल जाएगी
आज ना सही तो कल सुहानी घड़ी आएगी
ले चला जिधर ये दिल निकल पड़े
हम चलें जिधर ज़माना चल पड़े
जो साथ वक़्त के चला वो मर्द है
जो रह गया वो रास्ते की गार्ड है

मोटी भी मिले तो तुम ना भीख लो
हाथों से कमा के जीना सीख लो
मोटी भी मिले तो तुम ना भीख लो
हाथों से कमा के जीना सीख लो
मुट्ठी में तुम्हारी
च्छूपा हुआ जहाँ है
मत्थीी सोना हो तुम्हारे
हाथों में वो जान है
ले चला जिधर ये दिल निकल पड़े
हम चलें जिधर ज़माना चल पड़े
जो साथ वक़्त के चला वो मर्द है
जो रह गया वो रास्ते की गार्ड है

ओ जीने वाले ज़िंदगी का राग सुन
आराम है हराम ये आवाज़ सुन
ओ जीने वाले ज़िंदगी का राग सुन
आराम है हराम ये आवाज़ सुन
ये राज़ तूने जाना तो ज़िंदगानी बन गयी
वरना जीने मरने की यून कहानी बन गयी
ले चला जिधर ये दिल निकल पड़े
हम चलें जिधर ज़माना चल पड़े
जो साथ वक़्त के चला वो मर्द है
जो रह गया वो रास्ते की गार्ड है
ले चला जिधर ये दिल निकल पड़े
हम चलें जिधर ज़माना चल पड़े
जो साथ वक़्त के चला वो मर्द है
जो रह गया वो रास्ते की गार्ड है.

Wissenswertes über das Lied Le Chal Yeh Dil von Mohammed Rafi

Wer hat das Lied “Le Chal Yeh Dil” von Mohammed Rafi komponiert?
Das Lied “Le Chal Yeh Dil” von Mohammed Rafi wurde von Hansraj Behl, Prem Dhawan komponiert.

Beliebteste Lieder von Mohammed Rafi

Andere Künstler von Religious