Man Mera Ahsan

Shakeel Badayuni

मान मेरा एहसान, अरे नादान कि मैने तुझसे किया है प्यार
मैने तुझसे किया है प्यार
मेरी नज़र की धूप न भरती रूप तो होता हुस्न तेरा बेकार
मैने तुझसे किया है प्यार
मान मेरा एहसान, अरे नादान कि मैने तुझसे किया है प्यार
मैने तुझसे किया है प्यार

उल्फ़त ना सही, नफ़रत ही सही
उल्फ़त ना सही, नफ़रत ही सही
इसको भी मोहब्बत कहते हैं
तूलाख छुपा ये भेद मगर
हम दिल में समाये रहते हैं
तेरे भी दिल में आग़ उठी है जाग
जबां से चाहे ना कर इकरार
मैने तुझसे किया है प्यार
मेरी नज़र की धूप न भरती रूप तो होता हुस्न तेरा बेकार
मैने तुझसे किया है प्यार

अपना ना बना लूँतुझको अगर
एक रोज तो मेरा नाम नहीं
पत्थर का जिगर पानी कर दूँ
ये तो कोई मुश्किल का म नहीं
छोड़ दे अब ये खेल तू कर ले मेल मेरे संग
मन ले अपनी हार
मैने तुझसे किया है प्यार
मान मेरा एहसान, अरे नादान कि मैने तुझसे किया है प्यार
मैने तुझसे किया है प्यार

Wissenswertes über das Lied Man Mera Ahsan von Mohammed Rafi

Wer hat das Lied “Man Mera Ahsan” von Mohammed Rafi komponiert?
Das Lied “Man Mera Ahsan” von Mohammed Rafi wurde von Shakeel Badayuni komponiert.

Beliebteste Lieder von Mohammed Rafi

Andere Künstler von Religious