Mere Bhagya Ke Vidhata

B D mishra, S N tripathi

मेरे भाग्य के विधाता
मेरे भाग्य के विधाता, सुख दुख के ओ दाता
प्रभु अपनी दया का, मुझे दान दे दे
दे दे ऐसा उजियारा, जो मिटा दे अंधियारा
बस इतना सहारा, भगवान दे दे
मेरे भाग्य के विधाता

तुझसे ही जग मे होते अंधेरे उजाले
तुझसे ही जग मे होते अंधेरे उजाले
दुख की घड़ी मे तू ही सभी को संभाले
दुख की घड़ी मे तू ही सभी को संभाले
तेरे खेल है निराले
तेरे खेल है निराले ओ संसार के रखवाले
ओ दयालु ज़रा मुझ पे भी दयां दे दे
बस इतना सहारा भगवान दे दे
मेरे भाग्य के विधाता

ऐसी सुलगती है ये जीवन की बाति
ऐसी सुलगती है ये जीवन की बाति
जल भी ना पति हाए बुझ भी ना पति
जल भी ना पति हाए बुझ भी ना पति
मै हूँ दीप आध जला सा
मै हूँ दीप आध जला सा
मुझे घेरे है निराशा
नयी आशा की किरण दयावान दे दे
बस इतना सहारा भगवान दे दे
मेरे भाग्य के विधाता, सुख दुख के ओ दाता
प्रभु अपनी दया का मुझे दान दे दे
दे दे ऐसा उजिरा जो मिटा दे अंधियारा
बस इतना सहारा भगवान दे दे
मेरे भाग्य के विधाता

Wissenswertes über das Lied Mere Bhagya Ke Vidhata von Mohammed Rafi

Wer hat das Lied “Mere Bhagya Ke Vidhata” von Mohammed Rafi komponiert?
Das Lied “Mere Bhagya Ke Vidhata” von Mohammed Rafi wurde von B D mishra, S N tripathi komponiert.

Beliebteste Lieder von Mohammed Rafi

Andere Künstler von Religious