Mere Jaise Lakho Tere

Gopal Singh Nepali

मेरे जैसे तेरे लाखों
तुम जैसा कोई ना न्यारा है
तुम राजा हो सबके, मालिक
दुनिया मैं नाम तुम्हारा है
रंग बदल जाएगा पल में आसमान का
तू जिया तूफ़ान का, नाम ले भगवान का
नाम ले भगवान का रे नाम ले भगवान का
नाम ले भगवान का, रे नाम ले भगवान का

राजा, तेरे सामने मौत हार जाती है
मुँह जिधर तू फेरता, दुनिया घूम जाती है
प्रजा को तू पालता, राज तू सँभालता
लेकिन ये दिया हुआ उसी मेहरबान का
तू जिया तूफ़ान का, नाम ले भगवान का
तू जिया तूफ़ान का, नाम ले भगवान का

क़िस्मत का तू साँड है, दौलत में कुबेर है
कोई बने शेर तो तू भी सवा शेर है
लेकिन तेरे राज में न्याय के ये हाल हैं
नफ़ा मत उठा बुरा, उठ गया निधान का
तू जिया तूफ़ान का, नाम ले भगवान का
तू जिया तूफ़ान का, नाम ले भगवान का

इस हड्डी के ढाँचे पर ना कर अभिमान तू
हवा के हिंडोले पर तैर सीना ठान तू
दुनिया जिसका खेल है, उसका तू खिलौना है
वो शोडे तो धूल है वो माने तो सोना है
तू गोटी सतरंज की, मालिक वो जहान का
तू जिया तूफ़ान का, नाम ले भगवान का
तू जिया तूफ़ान का, नाम ले भगवान का
नाम ले भगवान का, रे नाम ले भगवान का
तू जिया तूफ़ान का, नाम ले भगवान का

Wissenswertes über das Lied Mere Jaise Lakho Tere von Mohammed Rafi

Wer hat das Lied “Mere Jaise Lakho Tere” von Mohammed Rafi komponiert?
Das Lied “Mere Jaise Lakho Tere” von Mohammed Rafi wurde von Gopal Singh Nepali komponiert.

Beliebteste Lieder von Mohammed Rafi

Andere Künstler von Religious