Meri Jaan Balle Balle

O P Nayyar, S H Bihari

हाए रे हाए
ये मेरे हाथ में तेरा हाथ, नए जज़्बात
मेरी जाँ बल्ले बल्ले

ओए ओए होये ओए ओए
हाए रे हाए
यही जज़्बात रहें दिन रात
तो फिर क्या बात
मेरी जाँ बल्ले बल्ले

ओए ओए होये ओए ओए

हो ओ ओ
जब से दिल में तेरी तस्वीर बनी है
यूँ लगता है जैसे तक़दीर बनी है

ओ ओ ओ
जब से तू इस दिल का मेहमान हुआ है
जीवन में ख़ुशियों का सामान हुआ है

जितनी दूर नज़र मैं डालूँ चारों और बहार है

हाय रे हाय
यही जज़्बात रहें दिन रात
तो फिर क्या बात
मेरी जाँ बल्ले हो बल्ले

ओए ओए होये ओए ओए

हो ओ ओ
तेरे घर शहनाई जिस रात बजेगी
तेरी मेरी जोड़ी क्या ख़ूब सजेगी

ओ ओ ओ
पूरे होंगे दिल के अरमान हमारे
आँचल में भर लेंगे हम चाँद सितारे

तेरे आगे चाँद सितारे, ओ गोरी, क्या चीज़ है

हाय रे हाय
यही जज़्बात रहें दिन रात
तो फिर क्या बात
मेरी जाँ बल्ले हो बल्ले

ओए ओए होये ओए ओए

ओ ओ ओ
तेरी सूरत प्यारी, अरे, जो भी देखे
सच कहता हूँ अपना ईमान ही खो दे

हो ओ ओ
तेरी आँखों में भी, अरे वो जादू है
जब से आँख मिली है, दिल बेक़ाबू है

ख़ुद को खो कर तुझको पाया, क्या मेरी तक़दीर है

हाए रे हाए
यही जज़्बात रहें दिन रात
तो फिर क्या बात
मेरी जाँ बल्ले बल्ले

Wissenswertes über das Lied Meri Jaan Balle Balle von Mohammed Rafi

Wer hat das Lied “Meri Jaan Balle Balle” von Mohammed Rafi komponiert?
Das Lied “Meri Jaan Balle Balle” von Mohammed Rafi wurde von O P Nayyar, S H Bihari komponiert.

Beliebteste Lieder von Mohammed Rafi

Andere Künstler von Religious