Mile Na Phool

Indeevar, Roshan

मिले न फूल तो काँटों से दोस्ती कर ली
मिले न फूल तो काँटों से दोस्ती कर ली
इसी तरह से बसर
इसी तरह से बसर
हमने ज़िन्दगी कर ली
मिले न फूल

अब आगे जो भी हो अंजाम देखा जायेगा
अब आगे जो भी हो अंजाम देखा जायेगा
खुदा तलाश लिया
खुदा तलाश लिया
और बदगी कर ली
मिले न फूल तो काँटों से दोस्ती कर ली

नज़र मिली भी न थी और उनको देख लिया
नज़र मिली भी न थी और उनको देख लिया
जुबा खुली भी न थी
जुबा खुली भी न थी
और बात भी कर ली
मिले न फूल

वो जिनको प्यार है चांदी से इश्क़ सोने से
वो जिनको प्यार है चांदी से इश्क़ सोने से
वही कहेगे कभी
वही कहेगे कभी
हमने खुदकशी कर ली
मिले न फूल तो काँटों से दोस्ती कर ली
इसी तरह से बसर हमने ज़िन्दगी कर ली
मिले न फूल

Wissenswertes über das Lied Mile Na Phool von Mohammed Rafi

Wer hat das Lied “Mile Na Phool” von Mohammed Rafi komponiert?
Das Lied “Mile Na Phool” von Mohammed Rafi wurde von Indeevar, Roshan komponiert.

Beliebteste Lieder von Mohammed Rafi

Andere Künstler von Religious