Na Toofan Se Khelo

Naushad, Shakeel Badayuni

आ आ आ आ
संभलकर खेलना
दरिया से मौजों की रवानी में
जलेंगे दिल हज़ारो
आग लग जायेगी पानी में

ना तूफ़ान से खेलो ना साहिल से खेलो
मेरे पास आ ओ मेरे दिल से खेलो
ना तूफ़ान से खेलो ना साहिल से खेलो
मेरे पास आओ मेरे दिल से खेलो
ना तूफ़ान से खेलो

ये कहते है तुमसे उमंगों के धारे
ये कहते है तुमसे उमंगों के धारे
लगा दो मोहब्बत की नैया किनारे
नैया किनारे
चलो दिल की दुनिया में
संग संग हमारे
संग संग हमारे
मिला है जो रास्ता तो मज़िल से खेलो
मेरे पास आ ओ मेरे दिल से खेलो
ना तूफ़ान से खेलो

लगी दिल की पानी से बुझ ना सकेगी
लगी दिल की पानी से बुझ ना सकेगी
जहां तक बुझाओगे
बढाती रहेगी
बढाती रहेगी
न सोचो के दुनिया
हमें क्या कहेगी
हमें क्या कहेगी
मोहब्बत है मुशकिल तो मुश्किल से खेलो
मेरे पास आ ओ मेरे दिल से खेलो
ना तूफ़ान से खेलो ना साहिल से खेलो
मेरे पास आ ओ मेरे दिल से खेलो
ना तूफ़ान से खेलो

Wissenswertes über das Lied Na Toofan Se Khelo von Mohammed Rafi

Wer hat das Lied “Na Toofan Se Khelo” von Mohammed Rafi komponiert?
Das Lied “Na Toofan Se Khelo” von Mohammed Rafi wurde von Naushad, Shakeel Badayuni komponiert.

Beliebteste Lieder von Mohammed Rafi

Andere Künstler von Religious