Naiya Teri Majhdhar

Hasrat Jaipuri, Shailendra

आ तिन कनस्तर पिट पिट कर
गला फाड़ कर चिल्लाना
यार मेरे मत बुरा मान
ये गाना है न बजाना है
टीन कनस्तर पिट पिट कर

नाच के बदले कमर नचाना
उछाल के सरकस दिखलाना
भूल है तेरी तू समझा है
दुनिया पागलखाना है
आ तिन कनस्तर पिट पिट कर
गला फाड़ कर चिल्लाना
यार मेरे मत बुरा मान
ये गाना है न बजाना है
टीन कनस्तर

उधर से लेकर इधर जमा
कर कब तक काम चलाओगे
किसका रहा ज़माना इक
दिन महफ़िल से उठ जाओगे
महफ़िल से उठ जाओगे
नक़ल का धंधा
चल नहीं सकता इक
दिन तो पछताना है
यार मेरे मत बुरा मान
ये गाना है न बजाना है
टीन कनस्तर

भूल गया तू तानसेन
की तान यही पर गूंजी थी
सुर के जादूगर बैजू की
शान यहीं पर गूंजी थी
मर के अमर है सहगल
उस का हर कोई दीवाना है
हर कोई दीवाना है
मर के अमर है सहगल उस का
हर कोई दीवाना है
यार मेरे मत बुरा मान
ये गाना है न बजाना है
टीन कनस्तर पिट पिट कर
गला फाड़ कर चिल्लाना
यार मेरे मत बुरा मान
ये गाना है न बजाना है
तीन कनस्तर

Wissenswertes über das Lied Naiya Teri Majhdhar von Mohammed Rafi

Wer hat das Lied “Naiya Teri Majhdhar” von Mohammed Rafi komponiert?
Das Lied “Naiya Teri Majhdhar” von Mohammed Rafi wurde von Hasrat Jaipuri, Shailendra komponiert.

Beliebteste Lieder von Mohammed Rafi

Andere Künstler von Religious