Naseeb Men Jiske Jo Likha [Jhankar Beats]

Ravi, Shakeel Badayuni

नसीब में जिस के जो लिखा था
वो तेरी महफ़िल में काम आया
नसीब में जिस के जो लिखा था
वो तेरी मेंहफ़िल में काम आया
किसी के हिस्से में प्यास आयी
किसी के हिस्से में जाम आया
नसीब में जिस के जो लिखा था

मैं इक फ़साना हुँ बेकसी का
ये हाल है मेरी ज़िन्दगी का
मैं इक फ़साना हुँ बेकसी का
ये हाल है मेरी ज़िन्दगी का
ये हाल है मेरी ज़िन्दगी का
ना हुस्न ही मुझको रास आया
ना इश्क़ ही मेरे काम आया
नसीब में जिस के जो लिखा था

बदल गयी तेरी मंज़िलें भी
बिछड़ गया मैं भी कारवां से
बदल गयी तेरी मंज़िलें भी
बिछड़ गया मैं भी कारवां से
बिछड़ गया मैं भी कारवां से
तेरी मोहब्बत के रास्ते में
ना जाने ये क्या मक़ाम आया
नसीब में जिस के जो लिखा था

तुझे भुलाने की कोशिशें भी
तमाम नाकाम हो गयी हैं
तुझे भुलाने की कोशिशें भी
तमाम नाकाम हो गयी हैं
तमाम नाकाम हो गयी हैं
किसी ने ज़िक़्र-ए-वफ़ा किया जब
जुबां पे तेरा ही नाम आया
नसीब में जिस के जो लिखा था
वो तेरी मेंहफ़िल में काम आया
किसी के हिस्से में प्यास आयी
किसी के हिस्से में जाम आया
नसीब में जिस के जो लिखा था

Wissenswertes über das Lied Naseeb Men Jiske Jo Likha [Jhankar Beats] von Mohammed Rafi

Wer hat das Lied “Naseeb Men Jiske Jo Likha [Jhankar Beats]” von Mohammed Rafi komponiert?
Das Lied “Naseeb Men Jiske Jo Likha [Jhankar Beats]” von Mohammed Rafi wurde von Ravi, Shakeel Badayuni komponiert.

Beliebteste Lieder von Mohammed Rafi

Andere Künstler von Religious