Oh Meri Ladli Bahna

RAVINDRA JAIN

ओ मेरी लाडली प्यारी बहना रानी बेहना
तू मेरे होते हुए आंशुओ में नहीं बहना
ओ मान लिया मैंने तेरी कहना यही कहना फिर कहना
बहना ओ मेरी लाडली प्यारी बहना रानी बेहना

जाने कब का पुण्य उदय हो आया
जो मैंने मंदिर जैसा ये घर पाया
जिस दिन तेरे पाँव पड़े इस घर में तेरे
मंदिर से बन गया सवर्ग ये घर पल बार में
मेरी कसम
हो अभी ये कहे अब तो यही रहना
यही कहता फिर कहना
बहना ओ मेरी लाडली प्यारी बहना रानी बेहना

मुझको दे दो सारे काम अधूरे
तुम सपना देखो मै करू सपने पुरे
तू हर माँ हर बाप का सपना होगा
नहीं तेरे जितना कोई अपना होगा
मेरी कसम
हा मई सदा मानूँगा तेरे कहना
यही कहता फिर कहना
बेहना मै तेरी लाडली प्यारी बहना रानी बेहना
तू मेरे होते हुए आंशुओ में नहीं बहना
ओ मान लिया मैंने तेरी कहना
बहना ओ मेरी लाडली प्यारी बहना रानी बेहना
तू मेरे होते हुए आंशुओ में नहीं बहना
ओ मान लिया मैंने तेरी कहना
बहना ओ मेरी लाडली प्यारी बहना रानी बेहना

Wissenswertes über das Lied Oh Meri Ladli Bahna von Mohammed Rafi

Wer hat das Lied “Oh Meri Ladli Bahna” von Mohammed Rafi komponiert?
Das Lied “Oh Meri Ladli Bahna” von Mohammed Rafi wurde von RAVINDRA JAIN komponiert.

Beliebteste Lieder von Mohammed Rafi

Andere Künstler von Religious