Shikar Karne Ko Aaye

JAIKSHAN SHANKAR, JAIPURI HASRAT

तुम्हारे प्यार में हम बेक़रार हो के चले
शिकार करने को आए
शिकार हो के चले
तुम्हारे प्यार में हम बेक़रार हो के चले
शिकार करने को आए
शिकार हो के चले

तुम्हे करीब से देखा
तो दिल को हार दिया
तुम्हारी शोख अदा ने
हमें तो मार दिया
तुम्हारी शोख अदा ने
हमें तो मार दिया
हर एक बात पे हम तो
निसार हो के चले
शिकार करने को आए
शिकार हो के चले

तुम्हारी आँख मोहब्बत
की बात कहती है
तुम्हे जरूर किसी की
तलाश रहती है
तुम्हे जरूर किसी की
तलाश रहती है
ये राज़ जान गए
राज़दार हो के चले
शिकार करने को आए
शिकार हो के चले

न इतना होश ना अपनी खबर कहाँ है हम
इसी का नाम मोहब्बत है ऐ मेरे हमदम
इसी का नाम मोहब्बत है ऐ मेरे हमदम
तुम्हारे कुचे से दीवानावार हो के चले
शिकार करने को आए
शिकार हो के चले
तुम्हारे प्यार में हम बेक़रार हो के चले
शिकार करने को आए
शिकार हो के चले

Wissenswertes über das Lied Shikar Karne Ko Aaye von Mohammed Rafi

Wer hat das Lied “Shikar Karne Ko Aaye” von Mohammed Rafi komponiert?
Das Lied “Shikar Karne Ko Aaye” von Mohammed Rafi wurde von JAIKSHAN SHANKAR, JAIPURI HASRAT komponiert.

Beliebteste Lieder von Mohammed Rafi

Andere Künstler von Religious