Shokhiyan Nazar Mein Hain

ANAND BAKSHI, KUDALKAR LAXMIKANT, PYARELAL RAMPRASAD SHARMA

शोख़िया नजर में है
मस्तिया है चाल में
जब से है मेरे ख्याल में
कोई बात कोई याद कोई नाम
शोख़िया नजर में है
मस्तिया है चाल में
जब से मेरे ख्याल
में कोई याद कोई नाम
शोख़िया नजर में है

तन्हाई में जाने कब
कही फिर मुलाकात हो
ऐ मेरे दिल दीवाने किस
तरह रोज बात हो
हो ओ आती है ऐसी साल में
एक सुबह एक रात एक शाम
शोख़िया नजर में है
मस्तिया है चाल में
जब से मेरे ख्याल
में कोई याद कोई नाम
शोख़िया नजर में है

प्यार से मैं डरता हु
सोचता हु चुरा लूँ नजर
जिसको यार मै देखता हु
उस से धमान चुरा लूँ मगर
होगा ये दिल हर हाल में
मजबूर बेचैन बदनाम
शोख़िया नजर में है
मस्तिया है चाल में
जब से मेरे ख्याल
में कोई याद कोई नाम
कोई नाम कोई नाम
शोख़िया नजर

Wissenswertes über das Lied Shokhiyan Nazar Mein Hain von Mohammed Rafi

Wer hat das Lied “Shokhiyan Nazar Mein Hain” von Mohammed Rafi komponiert?
Das Lied “Shokhiyan Nazar Mein Hain” von Mohammed Rafi wurde von ANAND BAKSHI, KUDALKAR LAXMIKANT, PYARELAL RAMPRASAD SHARMA komponiert.

Beliebteste Lieder von Mohammed Rafi

Andere Künstler von Religious