Taqdeer Ka Fasana [Jhankar Beats]

Hasrat Jaipuri, Ramlal

तकदीर का फ़साना
तकदीर का फ़साना
जाकर किसे सुनाएँ
इस दिल में जल रही हैं
अरमानों की चिताएँ
तकदीर का फ़साना
जाकर किसे सुनाएँ
इस दिल में जल रही हैं
अरमानों की चिताएँ
तकदीर का फ़साना

साँसों में आज मेरे
साँसों में आज मेरे
तूफान उठ रहे हैं
शहनाइयों से कह दो
शहनाइयों से कह दो
कहीं और जा के गाएँ
इस दिल में जल रही हैं
अरमानों की चिताएँ

तकदीर का फ़साना

देखे थे जो भी सपने
देखे थे जो भी सपने
वो बन गए है आँसू
जाती हुयी हवा
जाती हुयी हवा
ले जाओ मेरी आहे
इस दिल में जल रही है
अरमानों की चिताएँ

तकदीर का फ़साना

मतवाले चाँद सूरज
मतवाले चाँद सूरज तेरा उठाये डोला
तुझको ख़ुशी की परियाँ
तुझको ख़ुशी की परियाँ
घर तेरे लेके जाएँ
इस दिल में जल रही हैं
अरमानों की चिताएँ

तकदीर का फ़साना

अपना तोह ग़म नहीं है
अपना तोह ग़म नहीं है
ग़म है तोह इतना ग़म है
वह बेवफा न समझे
वह बेवफा न समझे
हमसे बदल न जाए
इस दिल में जल रही हैं
अरमानों की चिताएँ

तकदीर का फ़साना

तुम तो रहो सलामत
तुम तो रहो सलामत
सेहरा तुम्हे मुबारक़
मेरा हर एक आँसू
मेरा हर एक आँसू
देने लगा दुवाएँ
इस दिल में जल रही हैं
अरमानों की चिताएँ

तकदीर का फ़साना

इस बेनसीबी मेरी
इस बेनसीबी मेरी
रोयेगा आसमाँ भी
डूबेगी सारी धर्ती
डूबेगी सारी धर्ती
देखेंगी ये फ़िज़ाए
इस दिल में जल रही हैं
अरमानों की चिताएँ

तकदीर का फ़साना
जाकर किसे सुनाएँ
इस दिल में जल रही हैं
अरमानों की चिताएँ

तकदीर का फ़साना

Wissenswertes über das Lied Taqdeer Ka Fasana [Jhankar Beats] von Mohammed Rafi

Wer hat das Lied “Taqdeer Ka Fasana [Jhankar Beats]” von Mohammed Rafi komponiert?
Das Lied “Taqdeer Ka Fasana [Jhankar Beats]” von Mohammed Rafi wurde von Hasrat Jaipuri, Ramlal komponiert.

Beliebteste Lieder von Mohammed Rafi

Andere Künstler von Religious