Tera Naam Liya Dil Tham Liya

Majrooh Sultanpuri, Naushad

दिल के बाज़ार दौलत नहीं देखी जाती
प्यार हो जाये तो सूरत नहीं देखी जाती
एक ऐडा पर ये दिलो जान निछावर कर दू
एक ऐडा पर ये दिलो जान निछावर कर दू
मॉल अच्छा हो तो कीमत नहीं देखि जाती
उल्फत को ज़माना क्या जाने
उल्फत को ज़माना क्या जाने
उल्फत से तो हमने काम लिया
तेरा नाम लिया दिल थाम लिया
तेरा नाम लिया दिल थाम लिया
तेरा नाम लिया तेरा नाम लिया
नाम लिया नाम लिया नाम लिया
तेरा नाम लिया दिल थाम लिया
तेरा नाम लिया

हम भी तो इन्हीं दो बातों पर
हम भी तो इन्हीं दो बातों पर
बढ़ना महुए इलज़ाम लिया
के तेरा नाम लिया दिल थाम लिया
तेरा नाम लिया दिल थाम लिया

पर्दा भी है और पर्दा भी माही
जलवा भी है और जलवा भी नहीं
चिलमन कही पड़ी हो सरकाती जरूर है
दिलवालो की निगाह पहुचती जरूर है
कंगन हो या चुडिया
हो मगर बिछडी रत हो
कोई न कोई चीज़ खनकती जरूर है
पर्दा भी है और पर्दा भी माही
जलवा भी है और जलवा भी नहीं
जलवा भी है और जलवा भी नहीं
अंदाज़ यही दिखलाके सनम
अंदाज़ यही दिखलाके सनम
अंदाज़ यही दिखलाके सनम
दिल तूने सनम बेदम लिया
तेरा नाम लिया दिल थाम लिया
तेरा नाम लिया दिल थाम लिया
तेरा नाम लिया तेरा नाम लिया
नाम लिया नाम लिया नाम लिया
तेरा नाम लिया दिल थाम लिया
तेरा नाम लिया

जो आग है तेरे सीने में
वो आग इधर भी जलती है
तुम्हारे दर्द बेताब
हमको रात भर रखा
कभी तकिया इधर रखा
कभी तकिया उधर रखा
तुम्हारी राह देखा किये
हम बेक़रारी में
कभी चौखट पर सर रखा
कभी खिड़की पे सर रख
जो आग है तेरे सीने में
वो आग इधर भी जलती है
दीवाने तेरी चाहत में कभी
दीवाने तेरी चाहत में कभी
हमने भी नहीं अराम लिया
तेरा नाम लिया दिल थाम लिया
तेरा नाम लिया दिल थाम लिया
तेरा नाम लिया तेरा नाम लिया

नाम लिया नाम लिया नाम लिया
तेरा नाम लिया दिल थाम लिया
तेरा नाम लिया
बोतल में कहा प्याले में कहा
मस्ती है जो तेरी आँखों में
तुम्हारी माध भरी
आँखों के हम सराबी है
हटाओ फेको ये जुठी
शराब की बोतल
नशा जवन
होता है दिल में होता है
नशा शराब में
होता तो नाचती बोतल
बोतल में कहा प्याले में कहा
मस्ती है जो तेरी आँखों में
मस्ती है जो तेरी आँखों में
जिस दिन से मिलायी तुझसे नज़र
जिस दिन से मिलायी तुझसे नज़र
हाथों में न हमने जैम लिया
तेरा नाम लिया दिल थाम लिया
तेरा नाम लिया दिल थाम लिया
तेरा नाम लिया तेरा नाम लिया
नाम लिया नाम लिया नाम लिया
तेरा नाम लिया दिल थाम लिया
तेरा नाम लिया
मने के न मेने तू प्यारे
कहते है जो हम पर बीती है
सबने महफ़िल के लिए
धामा बनाया मुझको
जिसके माँ हीहठ लगी
उसने जलाया मुझको
मैंने मन के तू
मेरे लिए बेचैन रहा
मैंने मन के तू
मेरे लिए बेचैन रहा
जाने मन तूने भी
रातो को जगाया मुझको
मने के न मेने तू प्यारे
कहते है जो हम पर बीती है
जब शाम ढली जब दर्द उठा
जब शाम ढली जब दर्द उठा
इस दिल ने तेरा दी नाम मिया
तेरा नाम लिया दिल थाम लिया
तेरा नाम लिया दिल थाम लिया
तेरा नाम लिया दिल थाम लिया
तेरा नाम लिया दिल थाम लिया
तेरा नाम लिया तेरा नाम लिया
नाम लिया नाम लिया नाम लिया
तेरा नाम लिया दिल थाम लिया
तेरा नाम लिया

Wissenswertes über das Lied Tera Naam Liya Dil Tham Liya von Mohammed Rafi

Wer hat das Lied “Tera Naam Liya Dil Tham Liya” von Mohammed Rafi komponiert?
Das Lied “Tera Naam Liya Dil Tham Liya” von Mohammed Rafi wurde von Majrooh Sultanpuri, Naushad komponiert.

Beliebteste Lieder von Mohammed Rafi

Andere Künstler von Religious