Teri Surat Se Nahin Milti Kisi Ki Surat

JAIPURI HASRAT, S.D. BURMAN

तेरी सूरत से नहीं मिलती किसी की सूरत
तेरी सूरत से नहीं मिलती किसी की सूरत
हम जहाँ में तेरी तस्वीर लिए फिरते है
तेरी सूरत से नहीं मिलती किसी की सूरत

खूब चेहरा है तेरा दोनों जहा है पागल
सामने तेरे है फिका वो हसीं ताजमहल
तेरी जुल्फों ने सनम दिल मेरा बांध लिया
तूने ए जाने सितम प्यार का जाम दिया
जुल्फ की हम जवा जञ्जीर लिए फिरते है
तेरी सूरत से नहीं मिलती किसी की सूरत
हम जहाँ में तेरी तस्वीर लिए फिरते है
तेरी सूरत से नहीं मिलती किसी की सूरत

ये तो दुनिआ है यहाँ एक नहि लाख हसीन
जो ऐडा देखि है तुझमे वो किसी में भी नहीं
सामने तेरा जब होगा तो क़यामत भी होगी
आँख जब तुझसे मिलेगी तो मोहब्बत की होगी
प्यार की हम अज़ाब रासीर लिए फिरते है
तेरी सूरत से नहीं मिलती किसी की सूरत
हम जहाँ में तेरी तस्वीर लिए फिरते है
तेरी सूरत से नहीं मिलती किसी की सूरत

चांदनी रात भी ज़ालिम तेरी परछाई है
और सूरज ने तेरे गालों से चमक पायी है
अगर तुझे देख ले कश्मीर तो शरमा जाये
और फरिस्ता जो अगर देख ले ललचा जाये
हम नए रंग की एक हीर लिए फिरते है
तेरी सूरत से नहीं मिलती किसी की सूरत

Wissenswertes über das Lied Teri Surat Se Nahin Milti Kisi Ki Surat von Mohammed Rafi

Wer hat das Lied “Teri Surat Se Nahin Milti Kisi Ki Surat” von Mohammed Rafi komponiert?
Das Lied “Teri Surat Se Nahin Milti Kisi Ki Surat” von Mohammed Rafi wurde von JAIPURI HASRAT, S.D. BURMAN komponiert.

Beliebteste Lieder von Mohammed Rafi

Andere Künstler von Religious