Yeh Diwane Ki Zid Hai

JAIDEV, MADAN MOHAN, SAHIR LUDHIANVI

कज़ा ज़ालिम सही , ये ज़ुल्म वो भी कर नहीं सकती
जहाँ में कैश जिन्दा है, तो लैला मर नहीं सकती
ये दावा आज, ये दावा आज
ये दावा आज दुनिया भर से मनवाने की खातिर आ
ये दावा आज दुनिया भर से मनवाने की खातिर आ
ये दावा आज दुनिया भर से मनवाने की खातिर आ
ये दीवाने की ज़िद है, ज़िद, ये दीवाने की ज़िद है
हाँ ये दीवाने की ज़िद है अपने दीवाने की खातिर आ
ये दीवाने की ज़िद है अपने दीवाने की खातिर आ

तेरे दर से मैं खाली लौट जाऊं, क्या क़यामत है
तेरे दर से
तेरे दर से मैं खाली लौट जाऊं, क्या क़यामत है
तू मेरी रूह का काबा
तू मेरी रूह का काबा, मेरी जाने इबादत है
मेरी जाने इबादत है
ज़बीने शौक
ज़बीने शौक
ज़बीने शौक के सजदों को अपनाने की खातिर आ
ज़बीने शौक के सजदों को अपनाने की खातिर आ
ज़बीने शौक के सजदों को अपनाने की खातिर आ
ये दीवाने की ज़िद है अपने दीवाने की खातिर आ

मेरी दीवानगी की
मेरी दीवानगी की, मेरी वहशत की कसम तुझको
मेरी दीवानगी की
मेरी दीवानगी की, मेरी वहशत की कसम तुझको
गुरूरे इश्क़ की नाज़े मोहब्बत की कसम तुझको
गुरूरे इश्क़ की नाज़े मोहब्बत की कसम तुझको
ज़माने को
ज़माने को
ज़माने को वफ़ा की शान दिखलाने की खातिर आ
ज़माने को वफ़ा की शान दिखलाने की खातिर आ
ये दीवाने की ज़िद है, ज़िद ये दीवाने की ज़िद है ज़िद है ज़िद है ज़िद
ये दीवाने की ज़िद है अपने दीवाने की खातिर आ
ये दीवाने की ज़िद है अपने दीवाने की खातिर आ

मैं तेरे हुस्न का सजदा उतारूँ सामने आजा
मैं तेरे हुस्न का सजदा उतारूँ सामने आजा
तू मेरे सामने आजा
तू मेरे सामने आजा

गिरेबान धज्जियाँ कर करके वारूँ सामने आजा
गिरेबान धज्जियाँ कर करके वारूँ सामने आजा
शिकस्ता पर
शिकस्ता पर
शिकस्ता पर परेशां हाल परवाने की खातिर आ
शिकस्ता पर परेशां हाल परवाने की खातिर आ
ये दीवाने की ज़िद है अपने दीवाने की खातिर आ
ये दीवाने की ज़िद है अपने दीवाने की खातिर आ
ज़बीने शौक के सजदों को अपनाने की खातिर आ
ज़माने को वफ़ा की शान दिखलाने की खातिर आ
ये दीवाने की ज़िद है अपने दीवाने की खातिर आ
तू बस एक बार आ अपने दीवाने की खातिर आ
तू बस एक बार आ अपने दीवाने की खातिर आ
तू बस एक बार आ

Wissenswertes über das Lied Yeh Diwane Ki Zid Hai von Mohammed Rafi

Wann wurde das Lied “Yeh Diwane Ki Zid Hai” von Mohammed Rafi veröffentlicht?
Das Lied Yeh Diwane Ki Zid Hai wurde im Jahr 1976, auf dem Album “Laila Majnu” veröffentlicht.
Wer hat das Lied “Yeh Diwane Ki Zid Hai” von Mohammed Rafi komponiert?
Das Lied “Yeh Diwane Ki Zid Hai” von Mohammed Rafi wurde von JAIDEV, MADAN MOHAN, SAHIR LUDHIANVI komponiert.

Beliebteste Lieder von Mohammed Rafi

Andere Künstler von Religious