Zara Samne To Aa O Chhaliye

Bharat Vyas, S N tripathi

ज़रा सामने तो आओ छलिये
छुप छुप छलने में क्या राज़ है
यूँ चुप न सकेगा परमात्मा
मेरी आत्मा की ये आवाज़ है

ज़रा सामने तो आओ छलिये
छुप छुप छलने में क्या राज़ है
यूँ चुप न सकेगा परमात्मा
मेरी आत्मा की ये आवाज़ है
ज़रा सामने तो आओ छलिये

हम तुम्हे चाहे तुम नहीं चाहो
ऐसा कभी न हो सकता
पिता अपने बालक से बिछुड़ के
सुख से कभी न सो सकता
हमें डरने की
जग में क्या बात है
जब हाथ में तिहारे मेरी लाज है
यूँ चुप न सकेगा परमात्मा
मेरी आत्मा की ये आवाज़ है

ज़रा सामने तो आओ छलिये

प्रेम की है ये आग सज्जन जो
इधर उठे और उधर लगे
प्रेम की है ये आग सज्जन जो
इधर उठे और उधर लगे
प्यार का है ये तार पिया जो
इधर सजे और उधर बजे
तेरी प्रीत पे बड़ा हमें नाज़ है
मेरे सर का तू ही रे सरताज है
यूँ चुप न सकेगा परमात्मा
मेरी आत्मा की ये आवाज़ है

ज़रा सामने तो आओ छलिये
छुप छुप छलने में क्या राज़ है
यूँ चुप न सकेगा परमात्मा
मेरी आत्मा की ये आवाज़ है
ज़रा सामने तो आओ छलिये

Wissenswertes über das Lied Zara Samne To Aa O Chhaliye von Mohammed Rafi

Wer hat das Lied “Zara Samne To Aa O Chhaliye” von Mohammed Rafi komponiert?
Das Lied “Zara Samne To Aa O Chhaliye” von Mohammed Rafi wurde von Bharat Vyas, S N tripathi komponiert.

Beliebteste Lieder von Mohammed Rafi

Andere Künstler von Religious