Ae Pyase Dil Bezuban

JAIKSHAN SHANKAR

ए प्यासे दिल बेजुबान तुझको ले जाऊं कहां
ए प्यासे दिल बेजुबान तुझको ले जाऊं कहां
आग को आग में ढाल के
कब तक जी बहलाएगा
ए प्यासे दिल बेजुबान

घटा झुकी और हवा चली तो हमने किसी को याद किया
चाहत के वीराने को उनके गम से आबाद किया
घटा झुकी और हवा चली तो हमने किसी को याद किया
चाहत के वीराने को उनके गम से आबाद किया
है प्यासे दिल बेजुबान मौसम की यह मस्तियां
आग को आग में ढाल के कब तक जी बहलाएगा
ए प्यासे दिल बेजुबान

तारे नहीं अंगारे हैं वह अब चांद भी जैसे जलता है
नींद कहां सीने पर कोई भारी कदमों से चलता है
तारे नहीं अंगारे हैं वह अब चांद भी जैसे जलता है
नींद कहां सीने पर कोई भारी कदमों से चलता है
ए प्यासे दिल बेजुबान
दर्द है तेरी दास्तां
आग को आग में ढाल के
कब तक जी बहलाएगा
ए प्यासे दिल बेजुबान

कहां वह दिन अब कहां हो रातें तुम रूठे किस्मत रूठी
गैर से भेज छुपाने को हम हंसते फिरे हसी झूठी
ए प्यासे दिल बेजुबान लूट गया तेरा जहा

Wissenswertes über das Lied Ae Pyase Dil Bezuban von Mukesh

Wann wurde das Lied “Ae Pyase Dil Bezuban” von Mukesh veröffentlicht?
Das Lied Ae Pyase Dil Bezuban wurde im Jahr 2018, auf dem Album “Evergreen Songs of Mukesh: Best of His Hindi Bollywood Film Song Hits” veröffentlicht.
Wer hat das Lied “Ae Pyase Dil Bezuban” von Mukesh komponiert?
Das Lied “Ae Pyase Dil Bezuban” von Mukesh wurde von JAIKSHAN SHANKAR komponiert.

Beliebteste Lieder von Mukesh

Andere Künstler von Film score