Haan Diwana Hoon Main

Bharat Vyas, Sardar Malik

हाँ दीवाना हूँ मैं, हाँ दीवाना हूँ मैं
ग़म का मारा हुआ एक बेगाना हूँ मैं
हाँ दीवाना हूँ मैं
हाँ दीवाना हूँ मैं, हाँ दीवाना हूँ मैं
ग़म का मारा हुआ एक बेगाना हूँ मैं
हाँ दीवाना हूँ मैं

माँगी खुशियाँ मगर ग़म मिला प्यार में
माँगी खुशियाँ मगर ग़म मिला प्यार में
दर्द ही भर दिया दिल के हर तार में
आज कोई नहीं मेरा संसार में
छोड़कर चल दिए मुझको मझधार में
हाए तीर इ नज़र का निशाना हूँ मैं
हाँ दीवाना हूँ मैं, हाँ दीवाना हूँ मैं
ग़म का मारा हुआ एक बेगाना हूँ मैं
हाँ दीवाना हूँ मैं

मैं किसी का नहीं, कोई मेरा नहीं
मैं किसी का नहीं, कोई मेरा नहीं
इस जहां में कहीं भी बसेरा नहीं
मेरे दिल का कहीं भी अंधेरा नही
मेरी इस शाम का है सवेरा नहीं
हाए भूला हुआ एक फ़साना हूँ मैं
हाँ दीवाना हूँ मैं, हाँ दीवाना हूँ मैं
ग़म का मारा हुआ एक बेगाना हूँ मैं
हाँ दीवाना हूँ मैं
हाँ दीवाना हूँ मैं, हाँ दीवाना हूँ मैं
ग़म का मारा हुआ एक बेगाना हूँ मैं
हाँ दीवाना हूँ मैं

Wissenswertes über das Lied Haan Diwana Hoon Main von Mukesh

Wer hat das Lied “Haan Diwana Hoon Main” von Mukesh komponiert?
Das Lied “Haan Diwana Hoon Main” von Mukesh wurde von Bharat Vyas, Sardar Malik komponiert.

Beliebteste Lieder von Mukesh

Andere Künstler von Film score