Jo Sirf Khushi Ka Mol Kare

Ravindra Jain

जो सिर्फ ख़ुशी का मोल करे
जो सिर्फ ख़ुशी का मोल करे
वो दोस्त नहीं सौदागर है
जो अपने ही जीने पे मरे
जो अपने ही जीने पे मरे
वो दोस्त नहीं सौदागर है
जो सिर्फ ख़ुशी का मोल करे

सुख आता है तो अपने संग
अपने साथी ले आता है
सुख आता है तो अपने संग
अपने साथी ले आता है
है कौन कहा तक का हमदम
दुःख ही तो हमें बतलाता है
हो सुख में सान्ग और दुःख से डरे
हो सुख में सान्ग और दुःख से डरे
वो दोस्त नहीं सौदागर है
जो सिर्फ ख़ुशी का मोल करे

हम ऐसा साथी ढूंढ़ते है
जो हमको गम का मीत कहे
हम ऐसा साथी ढूंढ़ते है
जो हमको गम का मीत कहे
गम हो उसको और दर्द हमें
नीर उसका इन आँखों से बहे
जो हाथ फ़क़त कंधे पे धरे
जो हाथ फ़क़त कंधे पे धरे
वो दोस्त नहीं सौदागर है
जो सिर्फ ख़ुशी का मोल करे.

Wissenswertes über das Lied Jo Sirf Khushi Ka Mol Kare von Mukesh

Wer hat das Lied “Jo Sirf Khushi Ka Mol Kare” von Mukesh komponiert?
Das Lied “Jo Sirf Khushi Ka Mol Kare” von Mukesh wurde von Ravindra Jain komponiert.

Beliebteste Lieder von Mukesh

Andere Künstler von Film score