Kanto Mein Rehnewale

Ramesh Gupta

काँटो में रहनेवाले
काँटो से क्या डरेंगे
काँटो में रहनेवाले
काँटो से क्या डरेंगे
हस हसके आफ़तो का
हम सामना करेंगे
हस हसके आफ़तो का
हम सामना करेंगे
काँटो में रहनेवाले

हर हाल में खुस हूँ मैं
कुछ भी नही कहना है
जिस हाल में रखे तू
उस हाल में रहना है
मिन्नत नही करेंगे
हमसे ना तू ये कहना
ओ आसमान वाले
नफ़रत मे तू ना रहना
तेरे ही फ़ैसले को
मंजूर हम करेंगे
तेरे ही फ़ैसले को
मंजूर हम करेंगे
काँटो में रहनेवाले

ठोकरे खा खा के एक
दिन खाक में मिल जाएगे
पर तेरे जुल्मो सितम
ना जूबा पर लाएँगे
मरना तो एक दिन है
डरने से फायदा क्या
सीकवा गीला किसी का
करने से फायदा क्या
रखा है सोच हमने
हस्ते हुए मरेंगे
रखा है सोच हमने
हस्ते हुए मरेंगे
काँटो में रहनेवाले

Wissenswertes über das Lied Kanto Mein Rehnewale von Mukesh

Wer hat das Lied “Kanto Mein Rehnewale” von Mukesh komponiert?
Das Lied “Kanto Mein Rehnewale” von Mukesh wurde von Ramesh Gupta komponiert.

Beliebteste Lieder von Mukesh

Andere Künstler von Film score