Tere Pyar Ko Is Tarah Se Bhulana

Roshan, Rahil Gorakhpuri

तेरे प्यार को इस तरहे से भुलाना
न दिल चाहता है न हम चाहते हैं
तेरे प्यार को इस तरह से भुलाना
न दिल चाहता है न हम चाहते हैं
जो सच था उसे एक फ़साना बनाना
न दिल चाहता है न हम चाहते हैं

वह मासूम सूरत वह भोली निगाहें
रहेंगी सदा दिल में आबाद होकर न पूरी हुई जो
उसी आरज़ू में मिलेगा हमें चैन बर्बाद होकर
के उजड़ी हुई जिंदगी को बसाना
न दिल चाहता है न हम चाहते हैं
तेरे प्यार को इस तरह से भुलाना
न दिल चाहता है न हम चाहते हैं

समझ में न आया के हर एक ख़ुशी से
ये दिल आज बेज़ार क्यूँ हो गया है
तेरे ग़म में बहते हुए आंसुओं से
न जाने हमें प्यार क्यों हो गया है
के भूले से भी
अब कभी मुस्कुराना
न दिल चाहता है न हम चाहते हैं

तेरे प्यार को इस तरह से भुलाना
न दिल चाहता है न हम चाहते हैं
जो सच था उसे एक फ़साना बनाना
न दिल चाहता है न हम चाहते हैं

Wissenswertes über das Lied Tere Pyar Ko Is Tarah Se Bhulana von Mukesh

Wer hat das Lied “Tere Pyar Ko Is Tarah Se Bhulana” von Mukesh komponiert?
Das Lied “Tere Pyar Ko Is Tarah Se Bhulana” von Mukesh wurde von Roshan, Rahil Gorakhpuri komponiert.

Beliebteste Lieder von Mukesh

Andere Künstler von Film score