Tumhari Bhi Jai Jai

SHAILENDRA, JAIKSHAN SHANKAR

तुम्हारी भी जय जय
हमारी भी जय जय
न तुम हारे
न हम हारे
तुम्हारी भी जय जय
हमारी भी जय जय
न तुम हारे
न हम हारे
सफ़र साथ जितना था
हो ही गया तय
न तुम हारे
न हम हारे
तुम्हारी भी जय जय
हमारी भी जय जय

याद के फूल को हम तो
अपने दिल से रहेंगे लगाए
याद के फूल को हम तो
अपने दिल से रहेंगे लगाए
और तुम भी हँस लेना जब
ये दीवाना याद आए
मिलेंगे जो फिर से मिला दें सितारे
न तुम हारे
न हम हारे
तुम्हारी भी जय जय
हमारी भी जय जय

वक़्त कहाँ रुकता है तो फिर
तुम कैसे रुक जाते
वक़्त कहाँ रुकता है तो फिर
तुम कैसे रुक जाते
आख़िर किसने चाँद छुआ है
हम क्यूँ हाथ बढ़ाते
जो उस पार हो तुम
तो हम इस किनारे
न तुम हारे
न हम हारे
तुम्हारी भी जय जय
हमारी भी जय जय

था तो बहुत कहने को लेकिन
अब तो चुप बेहतर है
था तो बहुत कहने को लेकिन
अब तो चुप बेहतर है
ये दुनिया है एक सराए
जीवन एक सफ़र है
रुका भी है कोई किसीके पुकारे
न तुम हारे
न हम हारे
सफ़र साथ जितना था
हो ही गया तय
न तुम हारे
न हम हारे
तुम्हारी भी जय जय
हमारी भी जय जय

Wissenswertes über das Lied Tumhari Bhi Jai Jai von Mukesh

Wer hat das Lied “Tumhari Bhi Jai Jai” von Mukesh komponiert?
Das Lied “Tumhari Bhi Jai Jai” von Mukesh wurde von SHAILENDRA, JAIKSHAN SHANKAR komponiert.

Beliebteste Lieder von Mukesh

Andere Künstler von Film score