Bura Hoon Main Bohot [Mtv Hustle 2.0]

Nazz

कुछ बातें रहती जो ज़ुबान पे नही आती
उन्ही अनसुनी बातों को आज मैं सुना डू
मैं बादशाहों की तरह हर बात रखता चला
पर कुछ अनकही बातें हैं जिनका आज मैं घुलाम हूँ
बोहत कुछ हैं कहने को जो कहने को मैं डरता था
सोचता था रहएने दो वो ज़हन में जो भरका था
लड़ता था ये लड़का फिर भी लड़खड़ा के चलता था
साँस लेते रहता फिर भी तड़फ़ड़के मरता तहा
दर्दनाक बुखार को मैं सर चढ़ा के बैठा था
मैं ज़लज़ला तूफान में ही घर बनाके रहता था
मैं मुख से खुश हूँ, मुझसे डोर हूँ, दुख मैं चूर हूँ
मैं खुद का गुरु, खुद को घूरून, खुद पे गुरूर
ऐसा नही के मैने आजतक पाप कुछ ना किया हो
पास दूध था पर कभी साँप खुश ना किया हो
हर चुनौती का सामना करने की मुझ में हिम्मत
भले बचपन में ठीक से मैने माँ का दूध ना पिया हो
माँ से बढ़के चाची ने संभाला बिठाया मुझे सर पे
तड़प-तड़प के बाप मरा मेरे आँखों के सामने घर पे
फिर बाप से बढ़कर चाचा मेरा गुज़रा आँखें भरके
क्यूंकी वो मिलना चाहता था मुझको अपने आखरी वक़्त पे
और मैं एहसान फारमोश था सोता रहा मैं घर पे थक्क के
खुद पे मुझ को शक़ हैं मुझे जीने का ना कोई हक़ हैं
वो मारे अपने नसीब से पर मुझे कुसूर हैं अपने आप पे
मेरी नज़र से देखो तो उनका खून दिखे मेरे हाथ पे
बुरा हूँ मैं बोहोत बुरा हूँ मैं बोहत
कहती मुझे दुनिया के बुरा हूँ मैं बोहत
ढूनदा हूँ मैं बोहोत ढूनदा हूँ मैं बोहत
जीने की वजह मेरी ढूनदा हूँ मैं बोहत
बुरा हूँ मैं बोहोत बुरा हूँ मैं बोहत
कहती मुझे दुनिया के बुरा हूँ मैं बोहत
ढूंढा हूँ मैं बोहोत ढूंढा हूँ मैं बोहत
जीने की वजह मेरी ढूंढा हूँ मैं बोहत
सही ग़लत दिखाने कोई नि, मेरा दिल और दिमाग़ साद्द चुका था
खुद के घर के चीज़ों को मैं चोरी करना चालू कर चुका था
मुझपे सर पे घारकी ज़िम्मेदारी तही और मैं सर झुकता
पता नही कैसे मैं अट्ठन्नी जैसे था रुपययए के सामने गॅड चुका तहा
पानी देता रहा मैं सिर्फ़ गुनाहों के पौधों को
कंधों पे बोझ जिम की ज़रूरत नही हम लौंदों को
मॅन को मारा मैने अपने हर वक़्त
जैसे कुछ पति दारू पीक मरते है अपनी औरतों को
जीत की भूख बड़ी बार-बार हार पाके
पत्थर दिल बचपन से बार-बार मार खा के
खेल मैं खेलूँ भले जीतू ना सही
क्यूंकी हम दिल जीतने वेल अक्सर खेल हार जाते
खाने में धोके ही परोसे गये प्लेट में
हटे झेलना शुरू की जबसे था मा के पेट मे
कोई पूछेगा तो इश्स पेटी पे उसको भेजदे
Anxiety मेरा देश मैं रहता depressed स्टेट में
बुरा हूँ मैं बोहोत बुरा हूँ मैं बोहत
कहती मुझे दुनिया के बुरा हूँ मैं बोहत
ढूंढा हूँ मैं बोहोत ढूंढा हूँ मैं बोहत
जीने की वजह मेरी ढूनदा हूँ मैं बोहत
बुरा हूँ मैं बोहोत बुरा हूँ मैं बोहत
कहती मुझे दुनिया के बुरा हूँ मैं बोहत
ढूंढा हूँ मैं बोहोत ढूंढा हूँ मैं बोहत
जीने की वजह मेरी ढूंढा हूँ मैं बोहत

Beliebteste Lieder von Nazz

Andere Künstler von Psychedelic rock