Aahista Aahista

Amjad Nadeem

आहिस्ता आहिस्ता
ऐसे दिल को किसी ने छुआ ही नहीं
ऐसे दिल को किसी ने छुआ ही नहीं
जैसे अब हो रहा है हुआ ही नहीं
इश्क़ करते हो तो फिर जताया करो
इश्क़ करते हो तो फिर जताया करो
राज़ दिल हमसे यूँ ना छुपाया करो
आहिस्ता आहिस्ता
आहिस्ता आहिस्ता हम तुम्हारे हुए
आहिस्ता आहिस्ता हम तुम्हारे हुए
यूँ ना नज़रों से हमको चुराया करो
देख कर हम तुम्हें फना हो गए
यूँ ना चेहरे से ज़ुल्फ़ें हटाया करो
आहिस्ता आहिस्ता

तकते हैं जब तुमको चुप चुप के
धड़कन चले मेरी रुक्क रुक्क के
तकते हैं जब तुमको चुप चुप के
धड़कन चले मेरी रुक्क रुक्क के
पास रहते हो तुम मेरे दिल बन के
चैन लूंगा तुझे हासिल करके
बात दिल की ज़रा तुम सुना तो करो
हाँ बात दिल की ज़रा तुम सुना तो करो
जान हाज़िर है तुम बस इशारा करो
आहिस्ता आहिस्ता
आहिस्ता आहिस्ता हम तुम्हारे हुए
आहिस्ता आहिस्ता हम तुम्हारे हुए
यूँ ना नज़रों से हमको चुराया करो
देख कर हम तुम्हें फना हो गए
यूँ ना चेहरे से ज़ुल्फ़ें हटाया करो
आहिस्ता आहिस्ता.

Wissenswertes über das Lied Aahista Aahista von Saaj Bhatt

Wer hat das Lied “Aahista Aahista” von Saaj Bhatt komponiert?
Das Lied “Aahista Aahista” von Saaj Bhatt wurde von Amjad Nadeem komponiert.

Beliebteste Lieder von Saaj Bhatt

Andere Künstler von Film score