Mausam Suhana Hai
Sanjeev Chaturvedi
दिल दीवाना है मौसम सुहाना है
आजा मेरे पास तुझे सीने से लगाना है
दिल दीवाना है मौसम सुहाना है
आजा मेरे पास तुझे सीने से लगाना है
तेरी मेरी पहली मुलाक़ात हो रही है
देखो देखो देखो बरसात हो रही है
देखो देखो देखो बरसात हो रही है
देखो देखो देखो बरसात हो रही है
तुमसे कहूँ मैं राज़-ए-दिल
तुम ना किसिको बताना
मैं ढूंढता था हर एक दिन
तेरे पास आने का बहाना
धड़कन मेरी ये बेताब हो रही है
देखो देखो देखो बरसात हो रही है
देखो देखो देखो बरसात हो रही है
देखो देखो देखो बरसात हो रही है
जिसका मुझे था इंतेज़ार
देखो वो पल आ गया
तुमसे मिला तो यूँ लगा
मिली मुझे बारीशों की दुआ
दिन में गुलाबी सी रात हो रही है
देखो देखो देखो बरसात हो रही है
देखो देखो देखो बरसात हो रही है
देखो देखो देखो बरसात हो रही है