Phir Milne Aap Kab Aayenge [Soundtrack]

Indivar, Bappi Lahiri

ओ गोरी अरे कहा जाती हो

फिर मिलने आप कब आएंगे
जब मिलने का मौका पाएंगे
हो फिर मिलने आप कब आएंगे
जब मिलने का मौका पाएंगे
इंतज़ार में आधे मर जायेंगे
हम रोज़ रोज़ कैसे आयेंगे
आप न आये तो हम क्या
पूरे मर जायेंगे
फिर मिलने आप कब आएंगे
हा जब मिलने का मौका पाएंगे

औ सैया मैं आई आई आई
क्यों इतनी देर लगायी

अरे चूड़ियों की खनक बताती हैं सबको
हाय पावो की पयलिया जागती हैं सबको
हो हो आती हूँ मिलने तो तकती हैं सखिया
खोल के खिड़की झक्ति हैं सखिया

हम खुद ही उनको बताएँगे
रिश्ते की बात चलाएँगे
राज़ी न हुई जो तू उठा के ले जायेंगे
फिर मिलने आप कब आएंगे
जब मिलने का मौका पाएंगे

ए मैं आ गयी न क्यों इतना गुस्सा
क्यों आज भी देर लगायी
घर वालो से थी घबराई

शर्म और डर को प्यार नहीं जानता
किसी भी दीवार को प्यार नहीं मानता
हो हो रामा रामा हो हो तेरे मेरे बीच में कोई भी जो आएगा
हाथ तुड़वायेगा या पाँव तुड़वायेगा
हम सबको प्यार से मनाएंगे
मिया बीवी बनके दिखाएंगे
डोली तू लेके आना तो हम घर जायेंगे
फिर मिलने आप कब आएंगे
शादी के दिन हम आयेंगे
फिर मिलने आप कब आएंगे
शादी के दिन हम आयेंगे हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा

Beliebteste Lieder von Shabbir Kumar

Andere Künstler von Film score