Bewafa Hi Rahegi

Maniish Sinha

तू बेवफा थी तू बेवफा है
तू बेवफा ही रहेगी
तूने मुझे जो जखम दिया है
वू ना कभी भर पाएगा
बीत गया तेरे संग जो लम्हा
लौट के फिर ना आएगा
तेरी खातिर मैने दुनिया को छोड़ा
तूने सनम मेरे दिल को है तोड़ा
एक पाल में मुझे छोड़ गयी तू
सारी रासमो को तोड़ गयी
खुद तो होगी कही आराम से
मेरे दिल को तड़प्ता छोड़ गयी
तू बेवफा थी तू बेवफा है
तू बेवफा ही रहेगी
मुझे आपनी सूरत कभी ना दिखना
ओ परदेसी तू वापस ना आना
ओ परदेसी तू वापस ना आना
जखम देके फिर ट्यूना मरहम लगाना
ओ परदेसी तू वापस ना आना
ओ परदेसी तू वापस ना आना
तू बेवफा थी तू बेवफा है
तू बेवफा ही रहेगी

हा तूने मोहब्बत की दी है सज़ा
बिन तेरे दिल आब ना रह पाएगा
दर्देन जुदाई ना से पाएगा
हेल दिल किसेसे ना कह पाएगा
देखता सपना आब टूट गया
चाहत का दामन छूट गया
क्या कमी थी मेरे प्यार में
या राब ही मुझसे रूठ गया
बड़ा मुश्किल है दिल को समझना
बेबस मोहब्बत है कातिल ज़माना
कातिल ज़माना कातिल ज़माना
जखम देके फिर ट्यूना मरहम लगाना
ओ परदेसी तू वापस ना आना
ओ परदेसी तू वापस ना आना
मुझे आपनी सूरत कभी ना दिखना
ओ परदेसी तू वापस ना आना
ओ परदेसी तू वापस ना आना

तेरी बेवफ़ाई का क्या मसल डू
दुनिया भूलके मैं खुद को मिटा डू
चैन नही ना करार मुझे है
इश्स बात का क्या ईलम तुझे है
करनी थी गर तुझको बेवफ़ाई
मेरी ज़िंदगी मे बेवफा तू क्यू आई
मुझको यूँ तन्हा छोड़ गयी तू
सारे रिश्तो को तोड़ गयी
खुद तो होगी कही आराम से
मेरे दिल को तड़प्ता छोड़ गयी
तू बेवफा थी तू बेवफा है
तू बेवफा ही रहेगी

Beliebteste Lieder von Shahid Mallya

Andere Künstler von Asiatic music