Kudmayi [Chillhop Lofi]

Amitabh Bhattacharya

सलमा सितारों वाली शगना दी शुभ आई रे
बन्नो से बन्ने की मिल्ने की जो रुत लाई रे
शहनाई यूं गूँजी सबकी आँखें भर आयी रे
शहनाई यूं गूँजी सबकी आँखें भर आयी रे

हो सोलह बरस के दो कदम
चौखट के बाहर क्या गए
तेरी कुड़माई के दिन आ गये
हाए बन्नो परदेसिया के देश के
चौबारे तुझको भा गए
तेरी कुड़माई के दिन आ गये
ले रहा सौ बलाएं तेरी
माँई बाबुल का घर बार है
हां गेंदा गुलाबों से सजे
डोली तेरी तैयारी है
झूलों के मौसम वो तेरे
हमसे रोके ना रोका गए
तेरी कुड़माई के दिन आ गये
नी तेरी तेरे कुड़माई के दिन आ गये

सलमा सितारों वाली शगना दी शुभ आई रे
बन्नो से बन्ने की मिल्ने की जो रुत लाई रे
शहनाई यूं गूँजी सबकी आँखें भर आयी रे
शहनाई यूं गूँजी सबकी आँखें भर आयी रे

अलविदा मुंदरों को जब तू कह के जाएगी
रौनक हवेली की संग ले के जाएगी
कोयलें सुबह किसको नींद से जगाएंगी
धूप आंगन में अब से किसे मिलने जाएगी
खुल के कभी जो ना कहा
करते हैं हम आज स्वीकार हैं
अपने भैया से कहना ना कभी
हमको तुझसे ज़्यादा प्यार है हाय

हाथों में चूड़े सज गए
तेरे गुड़िया खिलोने कहाँ गये
तेरी कुड़माई के दिन आ गये हाय
हो सोलह बरस के दो कदम
चौखट के बाहर क्या गए
तेरी कुड़माई के दिन आ गये
नी तेरी तेरे कुड़माई के दिन आ गये

सलमा सितारों वाली शगना दी शुभ आई रे
बन्नो से बन्ने की मिल्ने की जो रुत लाई रे
शहनाई यूं गूँजी सबकी आँखें भर आयी रे
सलमा सितारों वाली शगना दी शुभ आई रे
बन्नो से बन्ने की मिल्ने की जो रुत लाई रे
शहनाई यूं गूँजी सबकी आँखें भर आयी रे

Beliebteste Lieder von Shahid Mallya

Andere Künstler von Asiatic music