Tere Hawale [Reprise]

Jubin Nautiyal

अब सम्हालना है मुस्किल
सिरफिरे दिल का
कैसा मीठा असर है
दिल की मुस्किल का
उध रहा उध रहा ये
मंज़िलो के बिना
थाम ले थाम ले तू
साहिलो की तरहा
अब जो थमा है तो
फिर ना छोड़ना
तेरे हवाले है ये ज़िंदगी
तू ही तो है बस मेरी बंदगी
तेरे हवाले है ये ज़िंदगी
तू ही तो है बस मेरी बंदगी

मशवरे तरहा तरहा के
धड़कने दे रहीं है
मिज़ाज इश्क़ की रंगत
मुझपे यूँ चाड गयी है
तुमसे फ़ुर्सत ना चाहूं
वो लम्हा बन गये हो
हर पल है जिसको जीना
वो उमर बन गये हो
तेरी राहों से मैने
रुख़ अपना मोढ़ना
तेरे हवाले है ये ज़िंदगी
तू ही तो है बस मेरी बंदगी
तेरे हवाले है ये ज़िंदगी
तू ही तो है बस मेरी बंदगी

हरकतें सौ तरहा की
अब ये दिल कर रहा है
तेरी आखों में जो भी लिखा
गौर से पढ़ रहा है
तेरे पहलू में आके
जन्नत की चाओ लगे
मेरी परवाज़ को एक
मीती सी रहट मिले
खाब मेरे अधूरे
ना छ्चोड़ना
तेरे हवाले है ये ज़िंदगी
तू ही तो है बस मेरी
तेरे हवाले है ये ज़िंदगी
तू ही तो है बस मेरी

Beliebteste Lieder von Shahid Mallya

Andere Künstler von Asiatic music