Wajood [Music from the Film]

Seemu Dandyaan, Aar V

मेरे साइयां इतना बता
उसे चाह लू कितना बता
कैसे रोक लू दिल की लगी
लाऊ कहाँ से वह हौंसला
मेरी ज़िन्दगी की लकीर वो
दिन जिसके बिन न कटता मेरा
मेरी एक वजह है वजूद की
जो नाम दिल रटता मेरा
मेरे साइयां इतना बता
उसे चाह लू कितना बता
कैसे रोक लू दिल की लगी
लाऊ कहाँ से वह हौशला

हो मिली है मुझे बामुराद दुआ
एक रब्ब से मिला मुझे खुदा
दिल ये जो थकता न देख सपने
उसके लिए है वफ़ा ही वफ़ा
हो मिली है मुझे बामुराद दुआ
एक रब्ब से मिला मुझे खुदा
दिल ये जो थकता न देख सपने
उसके लिए है वफ़ा ही वफ़ा
करूँ ख्वाहिशें पूरी तेरी
तकता रहुं चेहरा तेरा
मेरी एक वजह है वजूद की
जो नाम दिल रटता मेरा
मेरे साइयां इतना बता
उसे चाह लू कितना बता
कैसे रोक लू दिल की लगी
लाऊ कहाँ से वह हौशला

छोटी छोटी सी चाह मेरी
चाहे जो बुनती सपने हज़ार
बन जाते लाखों अरमान
ओह मेरे ख़ुदा ओह मेरे ख़ुदा ओह मेरे ख़ुदा
छोटी छोटी सी चाह मेरी
चाहे जो बुनती सपने हज़ार
बन जाते लाखों अरमान
कैसे बताऊं तुझे मेरे यार
लगे वश ही रब्ब का मुझे
सझदे में सर झुकता मेरा
मेरी एक वजह है वजूद की
जो नाम दिल रटता मेरा
मेरे साइयां इतना बता
उसे चाह लू कितना बता
कैसे रोक लू दिल की लगी
लाऊ कहाँ से वह हौशला
मेरे ज़िन्दगी की लकीर वो
दिल जिसके बिन न कटता मेरा
मेरी एक वजह है वजूद की
जो नाम दिल रटता मेरा

Beliebteste Lieder von Shahid Mallya

Andere Künstler von Asiatic music