Ek Tumse Baat Poochun

Dr Prabha Thakur, Uttam Singh

एक तुमसे बात पुछु
हे हहै
एक तुमसे बात पुछु
पूछो हा पूछो
बुरा नहीं मानो पर यह बात जनो
जितने सीधे बनते हो लगते नहीं

पीछा करते हो क्यों
छिपते रहते हो क्यों
बोलो कुछ तो कहो
गुमसुम हो क्यों
पीछा करते हो क्यूँ जी क्यूँ
छिपते रहते हो क्यूँ जी क्यूँ
बोलो कुछ तो कहो
गुमसुम हो क्यों
उलझनो भूला दो
प्यार है बता दो
दोस्तों से दिल की बातें छुपाते नहीं

एक तुमसे बात कहदूँ
केहदो हाँ केहदो
तुमसे मिलना भाये
साथ यह सुहाए
क्या हमारा नाता हैं
कुछ पता नहीं

हाँ प्यारी बातें तेरी मीठी बातें तेरी
नटखट बातें तेरी लगती भली
प्यारी बातें तेरी तेरी
मीठी बातें तेरी तेरी
नटखट बातें तेरी लगती भली
इश्क विश्क क्या हैं प्यार व्यार क्या हैं
यह बुखार क्या हैं जनता नाहि

अब मेरी बात सुन लो बोलो हाँ बोलो
दूरियां मिटा दो घर का पता दो
इतने भी पराये हो तो नहीं

तूने घेरा मुझे में तो गई काम से
साधू समझा से जिसे लुटेरा वही
तूने घेरा मुझे मुझे में तो गई काम काम से
साधू समझा जिसे लुटेरा वही
जब तू मुस्कुराये ऐसा जी में आये
हाथ थामे तेरा चल दो कहीं

Wissenswertes über das Lied Ek Tumse Baat Poochun von Shreya Ghoshal

Wer hat das Lied “Ek Tumse Baat Poochun” von Shreya Ghoshal komponiert?
Das Lied “Ek Tumse Baat Poochun” von Shreya Ghoshal wurde von Dr Prabha Thakur, Uttam Singh komponiert.

Beliebteste Lieder von Shreya Ghoshal

Andere Künstler von Indie rock