Mehendi Lagi Hai

Danish Sabri

दिल करे चाँद सा चेहरा
देखता ही रहूं मैं
हो दिल करे चाँद सा चेहरा
देखता ही रहूं मैं
तू है क्या मेरे लिए
इससे ज़्यादा क्या कहूँ मैं

मेरी ज़िंदगी अब तेरी हो चुकी है
साँसें भी अब तेरे नाम पे रुकी है
मुझको तो अपनी खबर ही नही है

ज़ूलफें हैं उलझी सुलझा दो ना
पिया मेरे हाथों में मेहंदी लगी है
बालों में गजरा लगवा दो ना
पिया मेरे हाथों में मेहंदी लगी है

सजना संवारना ये मेरा निखारना
तेरे वास्ते है ओ मेरे सजना
माथे पे बिंदिया हाथों में कंगना
तेरे वास्ते है ओ मेरे सजना

ये दिल क्या चीज़ है यारा
तुम्हारे प्यार की खातिर
है मेरी जान भी हाज़िर
तेरे दीदार की खातिर
मोहब्बत में ऐसी ही हालत मेरी है

ज़ूलफें हैं उलझी सुलझा दो ना
पिया मेरे हाथों में मेहंदी लगी है

रंग में मेरे रंग जाओ ना
मेरी ज़िंदगी में तुम्हारी कमी है

रब ने फ़ुर्सत से बनाया है
अपने हाथों से सजाया है
मोहोब्बत ने तेरी यारा
मुझको जीना सिखाया है
रब ने फ़ुर्सत से बनाया है
अपने हाथों से सजाया है
मोहोब्बत ने तेरी यारा
मुझको जीना सिखाया है

Wissenswertes über das Lied Mehendi Lagi Hai von Stebin Ben

Wer hat das Lied “Mehendi Lagi Hai” von Stebin Ben komponiert?
Das Lied “Mehendi Lagi Hai” von Stebin Ben wurde von Danish Sabri komponiert.

Beliebteste Lieder von Stebin Ben

Andere Künstler von Film score