Kaisay Yeh Hua

SHAHI HASAN, AANIA SHAH, ZOE VICCAJI

ये दिल क्यूँ मेरा
धड़कने लगा
जब चली यह हवा
क्यूँ नींदें मेरी उरने लगी
कैसे यह हुआ
आँखों ने मेरे
देखा जो सपना
ऐक नायाब
उनदेखा है
एहसास तब हुआ
मुझे ना पता
क्यूँ वेसा लगा
मुझ को ले जा रहा
छाब चली यह हवा
वो पास आ रहा
जो डोर था
कैसे यह हुआ

राहें मेरी
बाहूं से तेरी
मिलने लगी
नींदें तोड़ी एक नयी सी
साँसों में बसी

राहें मेरी
बाहूं से तेरी
मिलने लगी
यह दिल ताबह
इक नयी सी साँसों
में बसी ह्म
ह्म्‍म्म्मम
ये दिल क्यूँ मेरा
धरकने लगा

Beliebteste Lieder von Zoe Viccaji

Andere Künstler von Asian pop