Aaya Na Tu

ARJUN KANUNGO, KUNAAL VERMAA

तुम कभी ना कहोगे
क्यूं ना हम ही ये बोल दे
हो कहाँ ये बताओ
हम वहां चल के आ जाएंगे
भीगे भीगे मौसम खिले थे जहां
तेरे मेरे रास्ते मिले थे जहां
बाहों में तेरी दिना ढले थे जहां
आ गया मैं वो
मगर आया ना तु
आया ना तु
आया ना तु
मगर आया ना तु
आया ना तु
आया ना तु

बैठे बैठे सोचु कभी मैं तुझे
आंखों को मेरी तु कहीं ना दिखें
ऐसे में मैं आवाज़ दूँ तो किसे
हूं यहीं मैं वो
मगर आया ना तु(मगर आया ना तु)
आया ना तु(आया ना तु)
आया ना तु(आया ना तु)
मगर आया ना तु(मगर आया ना तु)
आया ना तु(आया ना तु)
आया ना तु(आया ना तु)

सोचा था अगर मैं मिलूँगी तुझे
मेरे दिल की बातें कहूँगी तुझे
शायद तु बड़ी दूर है जा चुका
मैं अकेली रह गयी
ना जानाे तु कहाँ खो गया
जाते जाते तू मुड़ के फिर देख ले
दिल कहता है फिर एक दफ़ा ढूंढ ले
आएगी कभी वह यही लोट के
हु यही में
ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ
मगर आया ना तु(मगर आया ना तु)
आया ना तु(आया ना तु)
आया ना तु(आया ना तु)
मगर आया ना तु(मगर आया ना तु)
आया ना तु(आया ना तु)
आया ना तु(आया ना तु)
मगर आया ना तु(मगर आया ना तु)
आया ना तु(आया ना तु)
आया ना तु(आया ना तु)
मगर आया ना तु(मगर आया ना तु)
आया ना तु(आया ना तु)
आया ना तु(आया ना तु)

Beliebteste Lieder von अर्जुन कानूंगो

Andere Künstler von Pop rock