Haaye Kis Baat Ki Mohabbat Mein
हाय किस बात की मोहब्बत में गिरफ्तार हुए
हाय किस बात की मोहब्बत में गिरफ्तार हुए
ज़िन्दगी तल्ख़ हुयी
जीने से बेज़ार हुए
हमने पाया तो ये पाया है
वफाओं का सिला
हमने पाया तो ये पाया है
वफाओं का सिला
मुफ्त बदनाम हुए
बेबस लाचार हुए
किस लिए दौलत इ दिल
उसपे लुटा दी हमने
किस लिए दौलत इ दिल
उसपे लुटा दी हमने
आप ही अपने पे क्यूँ माइले गुलज़ार हुए
घुट के मर जाएँ यही
दिल में है हसरत बाक़ी
घुट के मर जाएँ यही
दिल में है हसरत बाक़ी
मुद्दतें गुज़रीन हैं
बे यार मददगार हुए
मुद्दतें गुज़रीन हैं
बे यार मददगार हुए
हाय किस बात की मोहब्बत में गिरफ्तार हुए