Behti Nadi

Mehboob, Lucky Ali, Sandesh Sankilya

म्म म्म म्म म्म म्म म्म
बहती नदी का है रुख कल यहाँ
कल कहाँ क्या पता, क्या पता
यूँ चल दिया फिर कहीं
यूँ बेक़रार
ये दिल अब मेरा ना रहा
किसी भी बहाने तुम तक
आते थे
तुम्हें ये बताने के
कितना चाहते थे
ऐसी बात थी

समझे नहीं जो हम समझाते थे
कह जाते थे या आँख
चुराते थे
ऐसी बात थी
रात-भर सोए नहीं
थे सवालों में
जागे रहते हम तो
तेरे ख़याल में
हम सा दीवाना तुम ने
देखा है कहीं
गुमसुम रहते, तेरी सारी
बातें सही
दिल पे बनी है बस तेरी तस्वीर
मुझे क्या पता है क्या
है मेरी तक़दीर
के मैं रहूँ पास तेरे
रू-ब-रू
राहों में कभी तुम हम को
मिल जाते
होंठ कभी भी शायद सिल
जाते
ऐसी बात थी

ओ, जब से तेरे हम हवाले हुए
रास्ता नज़र आने लगा
थोड़ी जो वफ़ा हम तुम से
करते हैं
यारों, ऐसा लगता है कम
करते हैं
ऐसी बात थी
दिल ने नहीं जो कहा था कभी
वक़्त कहने लगा अब ज़रा
म्म म्म म्म म्म म्म म्म
प्यार का तराना है ये
सुनों तो भला
तेज़ रफ़्तारी है ये क्या
अरे, ठहरो तो ज़रा
ऐसा नसीबा हम दिलवालों
का है ये
मिल के ना मिल पाए, क्या
फ़ासला है ये
सच्ची वफ़ाओं का शायद
सिला है ये
पाएँगे फिर भी तुझ को
हौसल है ये

Wissenswertes über das Lied Behti Nadi von Lucky Ali

Wann wurde das Lied “Behti Nadi” von Lucky Ali veröffentlicht?
Das Lied Behti Nadi wurde im Jahr 2004, auf dem Album “Aks” veröffentlicht.
Wer hat das Lied “Behti Nadi” von Lucky Ali komponiert?
Das Lied “Behti Nadi” von Lucky Ali wurde von Mehboob, Lucky Ali, Sandesh Sankilya komponiert.

Beliebteste Lieder von Lucky Ali

Andere Künstler von Pop rock