Tu Dil Ki Khushi

NIDA FAZLI, M. M. KREEM

तू दिल की ख़ुशी दिल की प्यास तू
मेरे तन में मेरी साँस तू
कमी थी जो मुझ में
वही तो मोहब्बत है तू
ज़िन्दगी में मेरी
आसमान की इनायत है तू
दिल की ख़ुशी दिल की प्यास तू
मेरे तन में मेरी साँस तू
कमी थी जो मुझ में
वही तो मोहब्बत है तू
ज़िन्दगी में मेरी
आसमान की इनायत है तू

फिर से नहीं दुनिया बनी
महेके ज़मीन तेरे कारण
पहले कहाँ ऐसी थी मैं
मैं हूँ हसीं तेरे कारण
यह सब झूट है मैं
तो हूँ सदा से एक पागल
मेरा नहीं काम यह तुम
खुदा की हो रौशनी
ज़िन्दगी में मेरी
आसमान की इनायत है तू
दिल की ख़ुशी दिल की प्यास तू
मेरे तन में मेरी साँस तू
कमी थी जो मुझ में
वही तो मोहब्बत है तू
ज़िन्दगी में मेरी
आसमान की इनायत है तू

यूँ तो वही हर रंग हैं
हरपल का है वही मौसम
अपना मगर लगता है
अब तेरी तरह सारा आलम
न न न न पहले भी ऐसा ही था
तू तो था हमेशा मुझ में
शामिल सदियों से खोये थे
हम हमको अब मिले ज़िन्दगी
ज़िन्दगी में मेरी आसमान
की इनायत है तू
दिल की ख़ुशी दिल की प्यास तू
मेरे तन में मेरी साँस तू
कमी थी जो मुझ में
वही तो मोहब्बत है तू.

Wissenswertes über das Lied Tu Dil Ki Khushi von Lucky Ali

Wann wurde das Lied “Tu Dil Ki Khushi” von Lucky Ali veröffentlicht?
Das Lied Tu Dil Ki Khushi wurde im Jahr 2008, auf dem Album “Sur - The melody of life” veröffentlicht.
Wer hat das Lied “Tu Dil Ki Khushi” von Lucky Ali komponiert?
Das Lied “Tu Dil Ki Khushi” von Lucky Ali wurde von NIDA FAZLI, M. M. KREEM komponiert.

Beliebteste Lieder von Lucky Ali

Andere Künstler von Pop rock